Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हजरत मुबारक खाँ शहीद दरगाह के आसपास के किए गए अतिक्रमण पर चला जीडीए का बुलडोजर




    गोरखपुर।। मुबारक खाँ शाहिद दरगाह पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर जीडीए के अधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुच कर दरगाह के आस पास किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से मुक्त कराया वही दरगाह कमेटी के एडवोकेट मोहम्मद सऊद अहमद ने बताया कि जीडीए और जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस के किया गया है हम लोगों ने अपना कागज प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय जिला प्रशासन से मांगा था लेकिन उन्होंने हमारी बातों को अनसुना करते हुए बुलडोजर के माध्यम से कई टीन सेट को गिरा दिया यह दरगाह हिन्दू और मुस्लिमो की आस्था का केंद्र है यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।साथ ही ईद और बकरीद के समय यहां सैकड़ों की संख्या में है नमाजी नमाज नमाज अदा करने आते हैं लेकिन यह कार्रवाई बिना कोई पूर्व सूचना के किए जाना सरासर गलत है। 
    इस मामले में गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि यह जमीन सरकारी अभिलेखों मेंं नजूल के रूप में दर्ज है और इस पर किसी भी तरह सेे कब्जा करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस खाली पड़ी जमीन के ठीक पीछे मुंशी प्रेमचंद पार्क है जिसका विस्तारीकरण जीडीए के द्वारा इस जमीन पर किया जाना है। ऐसे में इसे खाली करा कर कुल 18 कब्जा धारियों के खिलाफ जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दरगाह के सामनेे ही मुंशी प्रेमचंद रहा करतेे थे और दरगाह के बगल में बने ईदगाह से ही प्रेरित होकर उन्होंने ईदगाह कहानी लिखी थी। इसी जगह पर ईद में अपनी बूढ़ी दादी अमीना से तीन पैसे लेकर हामिद अपनेे दोस्तों केेेे साथ मेला देखने आया था।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728