Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर: 01 कुन्तल 27.21 किग्रा अवैध चरस सहित 04 तस्कर हुए गिरफ्तार


    अवैध मादक पदार्थ/शराब निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली बाजार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा NH-28 सुबोधिया खुर्द के  पास से  चार अभियुक्तों 1.कमल रावत कुर्मी पुत्र द्वारिका कुर्मी सा0 तिनडोभिया  थाना पोखरिया जिला परसा (नेपाल राष्ट्र्) 2. रामबिलास सिंह पुत्र स्व0 हीरालाल सिंह सा0 पिपरा कला थाना नरही जिला बलिया 3. प्रमोद कुमार उपाध्याय पुत्र रजनीकांत उपाध्याय सा0 पिपरा कला थाना नरही जिला बलिया 4. हरदेव राजभर पुत्र वीरबहादुर राजभर सा0 खोरी पाकड़ थाना फेफना जिला बलिया एक पिकप वाहन संख्या UP-60-T -7212 में प्लास्टिक की 06 बोरियों में रखा  01 कुन्तल 27.21 किग्रा अवैध चरस ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग-07 करोड़ 62 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि नेपाल से  कमल रावत द्वारा उपरोक्त  चरस  मोतीहारी (बिहार) लाया गया था जिसे  हरियाणा लेकर जा रहे थे और वहा सेटिंग कर सप्लाई करना था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय  पर मु0अ0सं0-19/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई । बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। 



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728