Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सदर तहसील दिवस में आईजी व मंडलायुक्त ने फरियादियों की सुनी समस्या 142 मे 17 का किया गया निस्तारण,




    गोरखपुर।  सदर तहसील  संपूर्ण समाधान  दिवस की अध्यक्षता स्पोर्ट्स कॉलेज के कुश्ती हाल में मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर मुख्य अतिथि आईजी रेंज राजेश मोदक डी राव आए हुए फरियादियों की बारी बारी से समस्याओं को सुना संबंधित को निस्तारण करने का दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
            स्पोर्ट्स कॉलेज के कुश्ती हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुये तहसील दिवस में आए हुए 141 फरियादियों की तहसील समाधान दिवस में जाने से पहले कोरोना जांच कराया गया जिसमें 8 फरियादी कोरोना पॉजीटिव  पाए गये आए हुए फरियादियों में आठ कोरोना पॉजीटिव आने की सूचना पर सदर तहसील समाधान दिवस में आये अधिकारियों व कर्मचारियों ने विशेष सावधानियां बरतनी शुरू कर दी वैसे तो तहसील सदर में हर समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों की कोरोना जांच कराने के बाद ही अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाता है जहां फरियादी अधिकारियों से अपनी समस्या से अवगत कराता है अधिकारी संबंधित अधिकारियों को तत्काल बुलाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हैं आज संपूर्ण समाधान तहसील सदर में कुल 142 शिकायत करता  अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे 17 फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर दिया गया 125 बचे हुए फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर ने बताया कि  संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं कोशिश रहता है कि फरियादी को बार-बार अधिकारियों का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारियों को मौजूद रखा जाता है अमूमन कोशिश रहता है कि तत्काल फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए नहीं तो अगले समाधान दिवस तक सभी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए अगर निस्तारण नहीं किया गया है तो किन कारणों से निस्तारण नहीं किया गया है। वही आईजी राजेश मोदक डी राव ने बताया कि आज के समाधान दिवस पर पुलिस से संबंधित कोई खास मामले नहीं आए हैं अगर आते हैं तो संबंधित फरियादी का तत्काल निस्तारण कराने की कोशिश की जाती है अगर राजस्व संबंधित मामला रहता है तो थानेदार व राजस्व विभाग की टीमों को मौका मुआयना करने के बाद तत्काल निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है जिससे फरियादियों को थाने व संबंधित विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित प्रधानाचार्य मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र नीलम तिवारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित कानूनगो लेखपाल अमीन व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा थानों के  थानेदार व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728