Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खजनी तहसील में जालसाजों ने की 16 लाख की धोखाधड़ी,बेच दी तीन एकड़ जमीन

    जिले की सर्वाधिक ग्रामसभाओं वाली खजनी तहसील में जालसाजों ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे तीन एकड़ जमीन बेच दी, और लाखों रुपए की रकम लेकर फरार हो गए हैं। मामले की सत्यता उजागर होने पर जमीन के असली हकदार और खरीदने वालों के पांव तले की जमीन खिसक गई है। खजनी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
    खजनी तहसील क्षेत्र के अहमदपुर गांव में आभा मल्ल पत्नी रमेश मल्ल तथा आरती देवी पत्नी रामदयाल रावत के नाम पर अहमदपुर गांव में उनकी निजी जमीन थी। आरती देवी के पति रामदयाल ने बताया कि वह देवरिया जिले के कपरवार गांव के मूल निवासी हैं तथा अहमदपुर गांव में उनकी ससुराल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह आगरा में कार्यरत हैं। वर्षों पहले उन्होंने अपनी ससुराल अहमदपुर में अपनी पत्नी आरती देवी और उनकी सहेली आभा मल्ल के नाम पर तीन एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसे जालसाजी के जरिए फर्जी कूट रचित आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बना कर बेच दिया गया है।जमीन खरीदने वालों से 16 लाख रुपए की मोटी रकम लेकर जालसाज फरार हैं। वहीं जमीन खरीदने वाले तथा उसके असली हकदार परेशान हैं। मामले की जानकारी मिलते ही खजनी तहसील में आपत्ति दाखिल कर दी गई हैं। वहीं खजनी थाने में इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत की गई है। वहीं मोटी रकम देकर जमीन खरीदने वाले धोखाधड़ी के शिकार हुए जमीन खरीदने वाले खजनी क्षेत्र के महुरांव गांव के निवासी प्रभावती देवी, रामनाथ पहले ही खजनी थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कर चुके हैं।
    खजनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।




       
      

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728