Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संपूर्ण समाधान दिवस में 170 मामले आए जिसमें 13 का समाधान हुआ



     समाधान दिवस में अधिक दिखे राजस्व पुलिस के मामले

    सहजनवा बांसगांव संदेश

    सहजनवा मंगलवार सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार राय की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ इस दौरान 170 मामले में 13 मामले का निस्तारण मौके पर किया गया।

    बता दें कि  सहजनवा समाधन राजस्व व पुलिस के मामले अधिक देखे गये है इस दौरान दीनानाथ निवासी पाली ने आरोप लगाया कि बैंक से लोन नही लिया गया फिर भी बैंक द्वारा वसूली की नोटिस भेजी जा रही देवेंद्र कुमार निवासी तेनुहारी ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर रास्ता वाधित करने की शिकायत किया है रामदिहल निवासी लखनापार ने मनबढो द्वारा सुअरवाड़ा बन्द कराने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई  राजकिशोर निवासी माड़र फर्जी मुकदमा में फंसाने  का आरोप लगाया वही सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या सुनने के लिए अनेक विभाग के जिम्मेदारों को बुलाया जाता है जिससे फरियादियों के समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाय लेकिन सहजनवा तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या सुनने के लिए बैठे अधिकारी खर्राटे भरते नजर आए वही जिम्मेदारों अधिकारियों के लापरवाही को देखते हुए फरियादी उनका मुखौटा उड़ाते देखे गए ।

    इस दौरान तहसीलदार शशिभूषण पाठक बीडीओ डा0 चन्द्रशेखर कुशवाहा आपूर्ति निरीक्षक रामनिरंजन एडीओ पंचायत शशि श्रीवास्तव एडीओ सहकारिता सुनील कुमार पांडेय सहित अनेक विभाग के लोग मौजूद रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728