Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बांसगांव संदेश:आज का पंचाग सोमवार 18 जनवरी 2021:नवनीत कुमार मिश्रा

    *_जय श्री हरि_
    *_आज का पंचाग_*
    *_सोमवार 18 जनवरी 2021_*

    *_रुद्र गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥_*

    _।। आज का दिन मंगलमय हो ।।_*

    _दिन (वार) – सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है शिवभक्ति को भी हानि पहुँचती है अत: सोमवार को ना तो बाल और ना ही दाढ़ी कटवाएं ।_*
    *_सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना, अभिषेक करने से चन्द्रमा मजबूत होता है, काल सर्प दोष दूर होता है।_*
    *_सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है, वैवाहिक जीवन में लम्बा और सुखमय होता है।_*
    *_जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध एवं काले तिल चढ़ाएं, इससे भगवान महादेव की कृपा बनी रहती है परिवार से रोग दूर रहते है ।_*
    *_विक्रम संवत् 2077 शर्वरी संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021_*
    *_शक संवत – 1942,_*
    *_कलि संवत 5122_*
    *_अयन – उत्तरायण_*
    *_ऋतु – हेमंत शिशिर ऋतु_*
    🌤️ *_मास – पौष माह_*
    *_पक्ष – शुक्ल पक्ष,_*
    *_तिथि - पञ्चमी – 09:13 AM तक तत्पश्चात षष्टी_*
    *_तिथि के स्वामी – त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।_*
    *_पञ्चमी तिथि के स्वामी नाग देवता और षष्टी तिथि के स्वामी भगवान शंकर के पुत्र भगवान कार्तिकेय जी है।_*
    *_नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद – 07:43 AM तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद_*
    *_नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के देवता अजैकपाद तथा स्वामी देवगुरू बृहस्पति हैं ।_*
    *_योग – परिघ – 18:27 PM तक तत्पश्चात शिव_*
    *_प्रथम करण : – बालव – 09:13 AM तक_*
    *_द्वितीय करण : कौलव – 10:01 PM तक तत्पश्चात तैतिल_*
    *_गुलिक काल : – दोपहर 1:30 से 3 बजे तक ।_*
    *_दिशाशूल - सोमवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है । यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से दर्पण देखकर, दूध पीकर जाएँ ।_*
    *_राहुकाल -सुबह -7:30 से 9:00 तक।_*
    *_सूर्योदय – प्रातः 06:44_*
    *_सूर्यास्त – सायं 17:54_*
    *_अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:11 P.M से 12:53 P.M तक_*
    *_विजय मुहूर्त दोपहर 02.17 P.M से 03.00 P.M तक_*
    *_निशिथ काल रात 12.05 P.M से 12.58 A.M तक (19 जनवरी)_*
    *_गोधूलि मुहूर्त शाम 05.38 P.M से 06.02 P.M तक_*
    *_ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.27 A.M से 06.21 A.M तक (19 जनवरी)_*
    *_अमृत काल सुबह 04:40 A.M से 06:25 A.M तक (19 जनवरी)_*
    *_रवि योग सुबह 07:43 A.M से 07:14 A.M तक (19 जनवरी)_*
    *_यात्रा शकुन- मीठा दूध पीकर यात्रा करें।_*
    _आज का मंत्र-ॐ सौं सोमाय नम:।_*
    *_आज का उपाय-मंदिर में सफ़ेद तिल चढ़ाएं।_*
    *_वनस्पति तंत्र उपाय- पलाश के वृक्ष में जल चढ़ाएं।_*
    *_पर्व व त्यौहार- स्कंद षष्ठी, पंचक_*
    *_विशेष – पंचमी को बेल खाना निषेध है, मान्यता है कि पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।_*
    वास्तु टिप्स

    *_वास्तुशास्त्र में आज जानिए होटल में कर्मचारियों के आवास और शौचालय व वॉश बेसिन के निर्माण के बारे में। कई बार होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारी स्थानीय जगह से नहीं होते हैं, कुछ कर्मचारी बाहर राज्यों से भी काम करने आते हैं। इसलिए होटल अपने कर्मचारियों के रहने के लिये होटल में ही जगह या कमरा उपलब्ध करवाता है।_*
    *_वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में कर्मचारियों के आवास के लिये वायव्य कोण, यानि उत्तर व पश्चिम दिशा सबसे अच्छी रहती है। साथ ही होटल में क्लब हॉउस के निर्माण के लिये भी वायव्य कोण का ही चुनाव करना अच्छा रहता है।_*
    *_इसके अलावा शौचालय के निर्माण के लिये वायव्य कोण का स्थान अच्छा रहता है। वैसे आप दक्षिण या फिर नैत्रत्य कोण में भी बनवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे शौचालय का निर्माण कभी भी नहीं करवाना चाहिए।_*

    *_जीवनोपयोगी कुंजियां_

    *_ज्यादा मीठा खानें से बचें ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं। लेकिन रात को सोने से पहले ज्यादा मीठा खाने से बॉडी को एक्स्ट्रा कैलोरी मिलने लगती है। खाने के तुरंत बाद मीठा खाकर सो जाना, आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। ऐसा करने से बॉडी में कैलोरी ठीक तरह से बर्न नहीं हो पाती है। अगर आप मीठा खाने से खुद को नहीं रोक पा रहे तो तुरंत सोने के बजाय थोड़ी देर टहलने के बाद ही सोएं।_*
    *_केला और दूध एक साथ ना लें बहुत से लोगों को सोने से पहले दूध पीने की आदत होती हैं। ये आदत तो अच्छी है क्योंकि दूध पीकर सोने के कई फायदे हैं। लेकिन अगर आप दूध के साथ केला भी ले रहे हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ दीजिए। केले में भरपूर मात्रा में कार्ब्स होता है और दूध में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है। दूध और केला एक साथ खाने से बॉडी को काफी मात्रा में कैलोरी मिलने लगती है। इसके तुरंत बाद सो जाने से यह ठीक तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है जिससे वजन बढ़ने की प्रॉब्लम होने लगती है। रात के बजाय सुबह का समय दूध और केला खाने के लिए एकदम सही होता है।_*

    *_आरोग्य कुंजियां_

    *_पालक सबसे पहले बात करते हैं पालक की। बहुत से लोगों को पालक की सब्जी खाना बहुत पसंद होता है। लेकिन, ज्यादा पालक खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासकर पथरी होने के बाद तो पालक बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि पालक में ऑक्सलेट होता है जो रक्त के कैल्शियम को जमा कर लेता है। इस वजह से किडनी उसे फिल्टर नहीं कर पाती। इस कारण वो यूरीन के माध्यम से शरीर से बाहर नहीं निकल पाता।_*
    *_चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिससे दूर रहना काफी मुश्किल है। लेकिन, अगर आपको पथरी है तो चॉकलेट को हाथ भी ना लगाएं। दरअसल, चॉकलेट में ऑक्सलेट होता है जो पथरी के आकार को और बड़ा कर देता है। इससे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। इसके अलावा पथरी के मरीजों को चाय, नमक और टमाटर का सेवन कम करना चाहिए। पथरी होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और कोल्ड ड्रिंग पीने से बचना चाहिए।_*

    _गुरु भक्ति योग

    *_'अपनी जुबान की ताकत कभी भी अपने माता पिता पर मत आजमाओ, जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है।'_*

    *_इस कथन का मतलब है कि हमेशा बोलते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप किसके सामने और क्या बोल रहे हैं। जुबान की ताकत बहुत तेज और ताकतवर होती है। जिस तरह से धनुष से निकला बाण वापस नहीं लिया जा सकता ठीक उसी तरह जुबान से निकले शब्द वापस नहीं लिए जा सकते हैं। इसीलिए बोलने से पहले हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि आपके सामने कौन हैं।_*
    *_कई बार असल जिंदगी में देखा गया है कि लोग जब बोलने पर आते हैं तो उनके निशाने पर माता पिता भी आ जाते हैं। वो अपने माता पिता को भी बिना सोचे समझे वो सब कुछ कह देते हैं जो उनके लिए तकलीफ दायक हो सकता है। लेकिन उस वक्त वो अपनी जुबान को अपने कंट्रोल में करने की अपेक्षा अपनी जुबान की ताकत को और आजमाते हैं।अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं या फिर खुद ऐसा करते हैं तो संभल जाए।_*
    *_मनुष्य को अपनी जुबान की ताकत माता पिता पर भूल कर भी आजमानी नहीं चाहिए। ऐसा मनुष्य उस वक्त तो अपने गुस्से में अंधा हो चुका होता है। उसे सही और गलत का अहसास नहीं होता। लेकिन जब उसका गुस्सा ठंडा होता है और गलती का अहसास होता है तो वक्त और जुबान से निकले शब्द दोनों ही वापस लाना मुश्किल है। ऐसा करने वाला मनुष्य पाप का भोगी होता है, क्योंकि जिन माता पिता ने आपको जुबान से बोलना सिखाया उन पर अपनी वाणी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसी वजह से आचार्य श्री गोपी राम ने कहा है कि अपनी जुबान की ताकत कभी भी अपने माता पिता पर मत आजमाओ, जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है।
    _पंचमी तिथि के समय भगवान शिव का पूजन शुभ माना गया है, मान्यता है कि भगवान शिव कैलाश में निवास करते हैं। पंचमी तिथि को शिवलिंग का जिस पर नाग बना हो दूध या पंचामृत से अभिषेक करने से नाग देवता प्रसन्न होते है।_*
    *_पंचमी जब शनिवार के दिन होती है, तो वह मृत्युदा योग बनाती है। यह अशुभ योग माना गया है।_*
    *_जब पंचमी तिथि गुरुवार के दिन होती है तो बहुत ही शुभ सिद्धिदा योग बनता है। शास्त्रों के अनुसार सिद्धिदा योग में किए गए कार्य श्रेष्ठ फल प्रदान करते है।_*
    *_प्रत्येक पंचमी के दिन नागो के अति पवित्र और पुण्यदायक नमो 1. अनंत (शेषनाग ), 2. वासुकि, 3. तक्षक, 4. कर्कोटक, 5. पद्म, 6. महापद्म, 7. शंख, 8. कुलिक, 9. धृतराष्ट्र और 10. कालिया का उच्चारण करने से काल सर्प दोष दूर होता है, कोई भी भय निकट नहीं रहता है, बल और साहस की प्राप्ति होती है ।_*

    **

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728