Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यूपी बोर्ड : 2021 की परीक्षा के लिए 312 स्कूल डिबार

    यूपी बोर्ड ने 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 312 स्कूलों को केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया से डिबार कर दिया है। बोर्ड ने डिबार स्कूलों की सूची जारी कर दी है। पिछले साल 433 स्कूलों को काली सूची में रखा गया था जबकि 2021 के लिए 312 स्कूल ही केंद्र निर्धारण से प्रतिबंधित किए गए हैं।



    सर्वाधिक 60 स्कूल अलीगढ़ के डिबार किए गए हैं। फिरोजाबाद के 24, प्रयागराज के 17, प्रतापगढ़ के 14, मथुरा के 11 और आगरा व गोरखपुर के 10-10 स्कूलों को केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया से बाहर किया गया है। 312 स्कूलों की सूची में 51 स्कूल ऐसे हैं जिन्हें गंभीर अनियमितता के कारण आजीवन प्रतिबंधित किया गया है।


    नकल व अनियमितता के आरोपों में कार्रवाई

    परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल और उत्तरपुस्तिका से छेड़छाड़ समेत अन्य अनियमितताओं के कारण स्कूलों पर कार्रवाई की गई है। प्रयागराज में यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावे कला, बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चन्द्रसेन, शीतलादीन इंटर कॉलेज बगबना और मातादीन सिंह इंटर कॉलेज तरवाई मेजा को 2020 की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर तीन साल के लिए डिबार किया गया है।


    परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये जाने से वंचित (डिबार) किये गये विद्यालयों की सूची
























    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728