Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कौडी़राम : 225 लोगों को लगा कोरोना का टीका



    लैब टैक्नीशियन विनय श्रीवास्तव को लगा कौड़ीराम में पहला टीका 

    कौड़ीराम ,गोरखपुर।







    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडिहा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 225 लाभार्थियों का कोरोना का टीकाकरण किया गया।टीकाकरण में प्रथम कोरोना का टीका  विश्वविक्रम विनय श्रीवास्तव को लगाया गया।
    टीकाकरण से  पूर्व डॉ संतोष कुमार वर्मा प्रभारी चिकित्साधिकारी कौड़ीराम में कहा कि टीका लगवाने से पूर्व यदि एलर्जी ,बुखार,रक्त बहने या रक्त पतला करने की दवा ले रहे है या प्रतिरक्षण क्षमता कम है तो सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दे।इस टीका से जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते है वह प्रमुख है।तबीयत न लगना,थकान महसूस होना,कपकपी या बुखार महसूस होना प्रमुख प्रतिकूल प्रभाव हो सकते है जिससे घबराने की जरूरत नही है।
    इस दौरान डॉ0 संतोष कुमार वर्मा , डॉ0 वैभव शाही,डॉ0 सचिदानंद गिरी ,  विनय श्रीवास्तव , डॉ0 मनोज सिंह , डॉ0 किरन वर्मा ,डॉ0 संदीप पाण्डेय , अजित सिंह , रवि राय , रवि कुमार मल्ल , रिशव कुमार , ममता दूबे , रजनीश कुमार तिवारी , हरिश्चन्द्र सिंह ,  संतोष सिंह ,मिनाकांति सिंह , नीलम यादव ,  अर्चना, बलिराम प्रसाद , सुरेश साहनी , हेमलता , निधि , प्रिया , अनिता प्रियाआदि ने कोरोना टीका लगवाया एवम टीकाकरण में सहयोग किया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728