Header Ads

ad728
  • Breaking News

    26 जनवरी को सम्मानित होंगे गलवान में शहीद हुए जवान, मिलेगा वीरता सम्मान


    भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए विवाद में शहीद होने वाले सैनिकों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा. जानकारी मिली है कि 26 जनवरी के मौके पर बिहार बटालियन के कर्नल संतोष बाबू सहित इंडियन आर्मी के 5 जवान को खास सम्मान मिलेगा. ये वो शहीद जवान हैं जिन्होंने पिछले साल चीनी की अक्रामक पीएलए सेना को पूर्वी लद्दाख में कब्जा करने से रोका था. इन्हें मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.

    शहीद जवानों के सम्मान को लेकर अभी तक रक्षा मंत्रालय और इंडियन आर्मी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले कहा जा रहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में गलवान में शहीद हुए कम से कम दो अफसर और तीन सैनिकों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने चीन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

    बताते चलें कि पिछले साल 15 जून की रात भारतीय पक्ष से कर्नल संतोष बाबू अपनी पेट्रोलिंग पार्टी के 20 फौजियों के साथ चीन के कमांडिंग ऑफिसर से बात करने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की बातचीत में हुए समझौते के वाबजूद चीनी सैनिकों ने पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के नजदीकी स्थान से हटने से इनकार कर दिया और फिर यहीं से दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीन की पीएलए के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. 7 घंटे चली इस तरह की झड़प 5 दशक से भी पहले हुई थी. 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728