Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वाँ गणतंत्र दिवस

    गोरखपुर।  सेवियर इन्वेंशन एकेडमी दुघरा खजनी में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमैन श्री सूर्यभान विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया व सभी छात्रों तथा शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
    इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी शुक्ला,प्राची यादव,अंशिका पाण्डेय,प्रांजल यादव सहित अनेक छात्र छात्राओं ने अपनी कविता नृत्य व भाषण से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द ने बताया कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था इसलिए आज के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है उक्त अवसर पर शिक्षक श्री अरुणेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद देश के सामने सबसे बड़ा प्रश्न था कि यह देश चलेगा कैसे ?  संविधान की एक-एक पंक्ति, अनुच्छेद पर चर्चा, वोटिंग हुई और प्रारूप समिति ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिन के कठिन परिश्रम के पश्चात भारतीय संविधान का निर्माण किया।एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। आइये आज गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने और देश की एकता, अखंडता को कायम रखने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लें।
    संस्थापक महोदय ने देश सेवा को सर्वोपरि बताते हुए शिक्षा को देश का आधार बताया, उन्होंने कहा कि जितनी लगन और निश्वार्थ भाव से हम किसी राष्ट्रीय पर्व पर देश के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त करते हैं अगर वही भाव हर नागरिक अपने अंदर हर दिन के लिए रखे तो देश की मजबूती और विकास अपने उत्कर्ष स्तर पर होंगे। अतः हमें हर अच्छे बुरे कार्य को करते वक्त देशहित में उस कार्य की सहयोगिता को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। कार्यक्रम का समापन बच्चो में मिष्ठान वितरित कर किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728