Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर आयुक्त गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को नाला निर्माण हेतु सौंपा गया ज्ञापन


    नगर आयुक्त गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को नाला निर्माण हेतु सौंपा गया ज्ञापन


             गोरखपुर(4 जनवरी)।आज गोरखपुर नगरनिगम के महेवा नवीन गल्ला मंडी के पूरब राजीव नगर कालोनी, महुईसुघरपुर,ओम चौराहा,पथरा नई कालोनी होकर मलौनी बंधा तक जीर्णशीर्ण हो गये नाले का निर्माण कराने हेतु एक मांगपत्र नगर आयुक्त गोरखपुर को शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र  ओझा ने दिया और मा.मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री एवं जिलाधिकारी गोरखपुर को ट्वीट कर नाला निर्माण कराने की मांग की है।इस पत्र के साथ उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर नवम्बर 2019 में नगर निगम द्वारा  इस्टीमेट बनाने का सूचनापत्र संलग्न करते हुवे श्री ओझा ने कहा कि विगत दो वर्षों से टूटे नाले का निर्माण कराने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है परंतु नगरनिगम विभाग के उदासीनता के कारण प्रायः जलजमाव होने से मुहल्ले वासियों का जीवन नारकीय सा हो जाता है। वर्षात के समय जलजमाव होने के समय समाचार पत्रों मे प्रकाशित होने पर निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने भी नाला के जीर्णशीर्ण हो जाने की बात को स्वीकार किया था।              शिक्षक नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र बजट आवंटन कराकर उक्त नाला का निर्माण नहीं कराया गया तो क्षेत्रीय नागरिक आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।                    ज्ञानेंद्र ओझा पता-149 जी राजीव नगर कॉलोनी नवीन गल्ला मंडी के पूरब गोरखपुर।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728