Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शास्त्री चौराहे पर जाम के झाम से जूझ रहे लोग




    गोरखपुर । व्यस्ततम  शास्त्री चौक जो अपनी विविधताओं के लिए मशहूर है कारण यह है कि शास्त्री चौराहे पर ही  बीएसएनल का दफ्तर है। शास्त्री चौराहे पर ही प्रेस क्लब है शास्त्री चौराहे से सटे जिला अधिकारी और गोरखपुर पुलिस का कार्यालय है लेकिन बेतरतीब खड़े वाहन और बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो के वजह से रोज ही जाम का नजारा देखने को मिलता है ।पहले यातायात विभाग ने मेहरबानी करके एक दो आरक्षी  और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई थी लेकिन पता नहीं किस कारण की वजह से अब वह भी चौराहे से नदारद दिखाई देते हैं। शास्त्री चौराहा कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है कैंट थाना क्षेत्र के हॉक दस्ता के सिपाही  कभी कभार ना दर्शन देकर अपने जिम्मेदारियों की इतिश्री कर लेते हैं अब सवाल यह उठता है की अंबेडकर चौराहे से लेकर शास्त्री चौराहे तक आम लोगों को रोज ही ट्रैफिक व्यवस्था के मनमाने रवैया के वजह से जाम का शिकार होना पड़ता है लेकिन इस विषय में विभाग पूरी तरह से मौन है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728