Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

     आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-01)

    थाना हाटा-

    थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शमशेर साई पुत्र अलियास साकिन डुमरी थाना जीबी नगर तरवारा सिवान बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 14/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।


    वांछित अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी-(कुल-04)

    थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्तों 1. आशिक पुत्र अजीज साकिन बन्धुछपरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, 2.मुंशी पुत्र अजीज साकिन बन्धुछपरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर व एक अन्य अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 493/2020 धारा 147,148,323,504,506,452,308,324,304 भा0द0वि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।


    थाना रामकोला-

    थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. के0 रामकृष्ण रेड्डी पुत्र के0 लक्ष्मीनारायण रेड्डी सा0 जि0 एस राजू रोड थाना सितानापेट (विजयवाड़ा टाउन-2) जनपद विजयवाड़ा आन्ध्रा प्रदेश, 2.  खुर्शीद मंसुरी पुत्र जब्बार सा0 रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोबाइल रेडमी SA व अभियुक्त  खुर्शीद के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 13/2021 धारा 454,380,411 भा.द.वि.  व मु0अ0सं0 14/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम खुर्शीद  मंसुरी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।


    जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गई निरोधात्मक कार्यवाही-

    जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 20 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728