Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बड़गो की टीम ने कुसभौना को हरा के ट्राफी अपने नाम किया//योगी सरकार युवाओं को सबसे ज्यादा दे रही है महत्व - राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक


     


    गोरखपुर /गोला (मनोज मिश्रा) गोरखपुर क्षेत्र के बड़हलगंज ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले नेवादा ग्राम सभा में चल रहे *शाही स्पोर्टिंग क्लब श्री हरिनारायण चंद नेवादा विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता* के फाइनल में बड़गो की टीम ने कुसभौना को हरा के ट्राफी अपने नाम किया। फाइनल के मैच के मुख्य अतिथि  राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं को सबसे ज्यादा दे रही है महत्व। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार ने चार साल में चार लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दिया है सरकार युवाओं को बढावा दे रही है तीन नये विश्व विद्यालय 28 इन्जीनियरिग कालेज 26 पालेटेक्निक 80 आईटीआई 79 राजकीय महा विद्यालय 14 मेडिकल कालेज प्रदेश को दिया है। सिविल सेवा हेतु प्रदेश के बडे महानगरो में निःशुल्क कोचिंग ब्यवस्था व नकल विहीन परीक्षा परा स्नातक मेडिकल छात्रों के भत्ते को बढाया व गांव गांव में युवक मंगल के माध्यम से खेल कूद सामग्री दिया है। फ़ाइनलमैच कुशभवना बनाम बड़गो के बीच खेला गया जिसमे बगड़ो ने कुशभवना को हरा कर फ़ाइनल मैच जीत लिया बल्लेबाज़ी करते हुए बड़गो ने 15 ओवरमें 186 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जवाब में उतरी कुशभवना की टीम ने 9 विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना पाई !

    इसके पूर्व मैच का प्रारंभ राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक के साथ भाजपा नेता प्रशांतशाही (टोनी) ने किया। मैन आफ द सीरीज अर्जुन तिवारी व मैन ऑफ द मैच साबीर को दिया गया, विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चन्द्र मौली दूबे , शिवांक चंद , पूनम गुप्ता, अमृतांजन यादव व आयोजक - आलोक प्रताप शाही , कृष्ण शाही , प्रियांशु शाही प्रफुल्ल शाही , सूरज शाही , किशन शाही , अनूप शाही  मौजूद रहे अम्पायर गोलू व किशन रहे।


    परिसीमन प्रभावित पंचायतों की भी जानकारी मांगी


    आंशिक परिसीमन वाले जिलों में प्रभावित पंचायतों की स्थिति की जानकारी मांगी गई है। पंचायती राज निदेशक ने पंचायत चुनाव के संबंध में जिलों से सूचना मांगी है। 2015 में जिले में कितनी सीटों पर पंचायत चुनाव हुआ था, इस वर्ष कितनी सीटें कम हुई है। ऐसा वही किया जा रहा जा रहा है जहां सीमा विस्तार के बाद ग्राम पंचायतों का रकबा प्रभावित हुआ है।या फिर ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या पालिका में दर्ज हो गई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728