Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विजली की कहीं कोई समस्या हो तो विभाग को अवगत कराएं जनता:सर्वेश दुबे


    पडरौना,कुशीनगर।
    आए दिन नगर के बेलवा चुंगी पर गन्ने लदे ट्रैक्टर,ट्रक आने से बिजली के तार टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाते रहते थे जिससे विजली की सप्लाई बाधित हो जाती थी। इसको समस्या को संज्ञान में लेकर अवर अभियंता सर्वेश दुबे के नेतृत्व में बेलवा चुंगी पर ढीले और जर्जर तारों के स्थान पर नया तार लगवाया गया। सड़क पर व्यस्त आवागमन होंने के कारण दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से शुरू कार्य दिन भर की कड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद शाम 5:00 बजे समाप्त हुआ।
    इस संबंध में अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं जिसमें हमारा प्रयास अपना सर्वोत्तम देना है।जहां-जहां जर्जर तार पोल दुर्घटना को दावत दे रहे हो वहां एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है कि वे लोग विद्युत विभाग को अवगत कराएं और समस्याओं को बताएं। जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास भी संभव है।लाइनमैनों की टीम में सेराज, अनिल तिवारी,राजेश कुशवाहा, राजेश पाण्डेय, किशन कुशवाहा ,मोनू दीक्षित, सर्वजीत दीक्षित,राजू कुशवाहा, संजय दुबे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728