Header Ads

ad728
  • Breaking News

    थाना बाँसगाँव : आई टी एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

    बाँसगाँव, गोरखपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(दक्षिणी)  अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बाँँसगाँँव नितेश सिंह के निकट मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी जगत नारायण सिंह ने रात्रिगस्त व संदिग्ध व्यक्तियो ,वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर मिला और बताया कि साहब थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0स0 23/2021 धारा 506,420 भादवि व 66आईटी एक्ट की विवेचना जो आप कर रहे हैंं उस मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त रंजीत यादव जो बिहार का रहने वाला है, कही भागने के फिराक मे कौडी़राम बाजार मे गजपुर तिराहे के पास खडा़ है। किस बात की सूचना मिलते ही  कोतवाली प्रभारी ने मैं हमराहीयों के साथ जैसे ही गजपुर तिराहे के पास पंहुचा कि पुलिस वालो को देखकर उक्त व्यक्ति गजपुर के तरफ भागने का प्रयास किया । पुलिस वालो ने उस व्यक्ति को 40-50 कदम जाते जाते  घेर कर समय करीब 07.20 बजे पकड़ लिया । पकडे़ गये व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रंजीत यादव पुत्र स्व0 दामोदर यादव निवासी ग्राम महुगांम पोस्ट बटिया थाना सोनो जिला जमुई प्रान्त बिहार बताया, जिसको हिरासत में लिया गया है व आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

    अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत किये गये अभियोग का विवरण इस प्रकार है।
    1. मु0अ0सं0 23/2021 धारा 420,506 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट बनाम रंजीत यादव 
    गिरफ्तारी में शामिल टीम
    1. प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह 
    2. मुख्य आरक्षी राम अवध यादव 
    3. आरक्षी अभिषेक कुमार  
    4. आरक्षी अनिल सिंह

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728