Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आरोग्य मेले में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में गंदगी देख बिफरे



        सहजनवा बांसगांव संदेश    प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अरोग्य मेले में रविवार को अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटसहरा पर जिले के सीएमओ सुधाकर प्रसाद पांडेय पहुंचे ।  श्री पांडे ने मरीजों के भर्ती वार्ड और मौजूदा दवा के बारे में जानकारी ली ।इस दौरान आरोग्य मेले में जुटे सभी लोगो से जानकारी लेते हुए बच्चो के तौल को देखा और निशुल्क दवाओं का वितरण कराया। उन्होंने सोनबरसा बाबू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मेले का भी निरीक्षण  किया।
           स्वास्थ विभाग  द्वारा आयोजित आरोग्य मेले में दक्षिणाचल के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटसहरा और सोनबरसा बाबू पर रविवार को पहंचे सीएमओ ने कटसहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए और टूटी बाउंड्री को भी सही कराने का निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने  केंद्र पर बन रहे गोल्डन कार्ड के विषय मे भी जानकारी ली साथ मे सीएचसी अधीक्षक सतीश सिंह भी मौजूद रहे,उन्होंने खाली पड़े जमीनों में पोधेरोपण का भी निर्देश अधीक्षक को दिया, आरोग्य मेले में क्षेत्र की आगनबाडी आशा मौजूद रही मेले मे कुल 55 मरीजों को स्वास्थ लाभ  मिला।
        वही सोनबरसा बाबू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे सीएमओ ने गन्दगी देखकर बिफर पड़े तथा  परिसर में उपस्थित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई के निर्देश दिये, सोनबरसा बाबू आरोग्य मेले में कुल 35 मरीजों को स्वास्थ्य का लाभ मिला।
        इस दौरान सीएचसी अधीक्षक सतीश सिंह ,एलटी अमित ,सुरेश पांडेय एन एम एस डा सुषमा विश्वकर्मा ,फार्मासिस्ट बीडी नागवंशी,गणेश तिवारी सहित अन्य लोग मेले में उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728