Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मऊ:जूते मोजे पाकर खिले बच्चों के चेहरे


    मकर संक्रान्ति से पूर्व ठंढ मे कमी के बाद एक बार फिर गलन बढ़ी तो बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को स्वेटर वितरण के बाद तत्काल जूता मोजा भी बांटने मे मुस्तैद दिखा। मंगलवार को नगर के सभी विद्यालयों मे सभासद,एस एम सी अध्यक्ष और‌ प्रधानाध्यापक के निर्देशन मे हजारो बच्चो को विभिन्न स्कूलों मे जूता मोजा वितरण हुआ

    प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर‌ शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम नें कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप जनपद मे ड्रेस ,स्वेटर वितरण पूर्ण होने के उपरांत जूता मोजा वितरण भी अन्तिम चरण मे है।श्री गौतम ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि ड्रेस वितरण ,स्वेटर और जूता मोजा,एम डी एम और कन्वर्जन मनी वितरण में कमी पाई जाने पर सीधी कार्यवाही प्रधानाध्यापक पर होगी।

    इस क्रम मे कम्पोजिट स्कूल मुंशीपुरा बालक पर सभासद खुशहाल सिंह बडे़ और ए आर पी चन्द्रधर राय ने अभिभावकों की उपस्थिति में सैंकड़ों छात्रों को जूता मोजा वितरण किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शोभावती देवी,एस एम सी अध्यक्ष पप्पू वर्मा,सोनम श्रीवास्तव,निर्मला देवी,संगीता,राधा सिंह अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

    मऊ नगर के हरिकेशपुरा मे प्रधानाध्यापिका नीता राय,कम्पोजिट स्कूल अस्तूपुरा,अक्षार मे प्रधानाध्यापक रविंद्रनाथ गुप्त,भटकुआपट्टी में सुमन राय,,कम्पोजिट स्कूल चकमेहदी मे कुसुम तिवारी,बकवल में लालबच्ची देवी आदि ने अभिभावकों की उपस्थिति में जूता मोजा वितरण किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728