Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भटौरा ःछात्रों से आगे रहीं छात्राएं




    गगहा क्षेत्र के सावित्री राममुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा में आयोजन कर गायत्री मंगला प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत 23 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। छात्रवृत्ति पाने वाली 19 छात्राएं रहीं। यह छात्रवृत्ति अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक के आधार पर क्रमशः स्थान पाने वाले छात्र - छात्राओं को दिया गया। 

    यह छात्रवृत्ति  सोनईचा के समाजसेवी हरीश पांडेय ने अपने माता- पिता गायत्री-मंगला पांडेय के नाम से 26 जनवरी से लागू किया है। श्री पांडेय का कहना है कि अब यह प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष इस विद्यालय के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को दिया जाएगा। उधर हाई स्कूल में विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली मनीषा प्रजापति को ग्रामसभा सकरी के ग्राम प्रधान प्रत्याशी शैलेश यादव ने अपने पूर्व वादे के अनुसार एक सायकिल इनाम में दिया। विद्यालय परिवार ने इन दोनों के प्रति आभार प्रकट किया।

    इस प्रतिभा सम्मान योजना के मुख्य अतिथि सब रजिस्ट्रार गोला अवधेश प्रसाद मिश्र रहे। उन्होंने कहा की  बच्चों को  संस्कार युक्त शिक्षा देनी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सूर्यनाम्बुज दूबे ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ ढलाई का भी काम कर रहा है। पत्रकार घनश्याम कसौधन ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं अपने कर्म से महान होता है।

    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ विद्युत जेपीएन पांडेय ने किया। संचालन शिक्षक दीपक पांडेय व हरींद्र भारती ने किया। प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

    इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान देवेंद्र पांडेय, निवर्तमान प्रधान छोटे लाल पांडेय, पूर्व शिक्षक तामेश्वर पांडेय,समाज सेवी रामशकल पांडेय, राममूर्ति पांडेय, मु साहबान, शफीक अहमद, श्रीमती सुप्रिया पांडेय , श्री मती अंजू तिवारी,कु किरण,  दीनबन्धु पांडेय दीवाकर, मनीष कुमाबर, मनीष पांडेय  आदि शिक्षक एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728