Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अखिलेश यादव के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई मनोज यादव

    सहजनवा गोरखपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई
     युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवा पूर्व प्रत्याशी सपा विधान सभा 324 सहजनवा गोरखपुर के द्वारा टाउन एरिया सहजनवा एवं ब्लाक सहजनवा के नौजवान भाइयों बहनों के बीच सम्राट होटल सहजनवा में जयंती मनाई गई 
    ब्लॉक पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बड़गो में जयंती मनाई गई 
    घकसरा बाजार ब्लॉक पाली में जयंती मनाई गई 
    ग्रामसभा सीयर ब्लॉक पिपरौली में जयंती मनाई गई 
    ग्रामसभा भीटी खोरिया ब्लॉक पिपरौली में जयंती मनाई गई !नगर पंचायत उनवल एवं ब्लॉक बांसगांव के उनवल में जयंती मनाई गई
     ग्रामसभा कटघर एवं डोड़ो चौराहा ब्लॉक खजनी में जयंती मनाई गई
     हरपुर बुदहट ब्लॉक सहजनवा में जयंती मनाई गई 
    इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि युवा संघर्षशील नेता श्री मनोज यादव जी ने कहा कि  स्वामी विवेकानंद जी ने कहा उठो जागो और तब तक चलो जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त न हो जाए !स्वामी विवेकानंद जी ने कहा खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था ,तथा स्वामी विवेकानंद नाम उनको गुरु रामकृष्ण परमहंस से मिला था, अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में अपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पूरे विश्व में किया ,आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 
    उन्होंने कहा तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता कोई आदमी तो नहीं बना सकता तुमको सब कुछ खुद के अंदर से सीखना है आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं
     उन्होंने कहा किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आए आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं, ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से ही हमारी हैं वह हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हम सब युवा नौजवान विधानसभा सहजनवा के स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता शत शत नमन करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सपा नगर पंचायत सहजनवा चेयरमैन के पूर्व प्रत्याशी लाल बहादुर यादव पूर्व जिलाउपाध्यक्ष धर्मराज शर्मा राजेश गौड़ शकुंतला देवी सुनील यादव अशोक यादव मनीष यादव शौकत अली सत्येंद्र यादव इब्राहिम खान पन्नेलाल  सुशील राजू गौढ बृजेश यादव दिनेश यादव प्रवीण पांडेय विनय यादव अंकित यादव जयकुमार श्रीधर सिंह सैंथवार विजय नाथ सहदेव यादव स्कंद गोस्वामी  गोपाल यादव बबलू गुप्ता सौरभ सनी  साहनी महेश यादव मणिशंकर संजय यादव विकास रुपेश चौरसिया मुकेश कनौजिया दीनू पासवान मनीष शर्मा वकील चौहान सरिता तिवारी सुमन चौबे अंकिता सिंह आरती यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं युवा नौजवान भाइयों बहनों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728