Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी के अध्यक्षता में मनायी गई स्वामी विवेकानन्द की जयंती

    समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी के अध्यक्षता में मनायी गई स्वामी विवेकानन्द की जयंती 


    गोरखपुर,
     स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव के आह्वान पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानंद छात्रावास में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नगीना साहनी एडवोकेट रहे।
    छात्रों नौजवानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज युवा दिवस के दिन युवाओं के कार्यक्रम में हमें युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेणा लेनी चाहिए।उठो,जागो और तबतक चलो जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये ,इस वाक्य से युवाओं को प्रेणना लेनी चाहिए।एक तरफ जहां समाजवादी सरकार में युवाओं को लैपटॉप दिया,छात्रों की शुल्क माफी किया,तमाम विश्वविद्यालयों तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया वही इस सरकार में लगातार छात्रों नवजवानों के ऊपर लाठीचार्ज कर उनके अधिकारों को दबाया जा रहा है।
    कार्यक्रम को संबिधित करते हुए ओम यादव और गविश दुबे ने कहा कि जिस प्रकार से नई शिक्षा नीति इस सरकार ने लाया है,इस नीति से गांव गरीब के घर का नवजवान शिक्षा से वंचित रह जायेगा।और अशिक्षित समाज गुलामी की तरफ बढ़ता है,और ये सरकार लोगों को गुलाम बनाना चाहती है।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिलमुनि यादव,एहतेशाम खान कमलेश यादव, शिवशंकरगौड़,जावेद खान,प्रशांत कुमार,अनिकेश, रामप्रताप,गुड्डू,नागेन्द्र, राहुल विपिन,रोहित सिंह,राकेश पांडेय,उमेश तिवारी आदि सैकड़ो छात्र और छात्रनेता उपस्थित रहें।
    2.
    स्वामी विवेकानन्द जी के जयन्ती पर
    गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजन प्रदेश सरकार के
    गलत नीतियों के कारण युवाओं की समस्या पर चर्चा हुआ। कार्यक्रम के
    आयोजनकर्ता छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू प्रसाद ने किया ।
    अपने सम्बोधन में अन्नू प्रसाद ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के
    त्याग, तपस्या के कारण अखण्ड भारत में महिलाएँ दूषित राजनीति की शिकार
    हो रही है। आज के दौर में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार एवं उत्पीड़न
    के मामले बढ़ते जा रहे है।
    वह इस अवसर के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
    अवधेश यादव ने युवाओं को समाजवादी विचारधारा से जोड़ कर सुखद एहसास
    की अनुभूति हुई। युवाओं को कहा कि युवा समाजवाद की ताकत है। स्वामी
    विवेकानन्द जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
    गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता अमन यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश
    में भाजपा द्वारा शिक्षा नीतियों पर कुठाराघात किया जा रहा है जैसे छात्रवृत्ति,
    परीक्षा प्रणाली पर छात्रों का भविष्य अधर में है।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता पवन कुमार, छात्र नेता सतीश चन्द्र
    सिंघम, छात्र नेता नितेश कुमार, अंकित कुमार, अमित त्यागी, कुलदीप यादव,
    राहुल साहनी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728