Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सफाई कर्मियों को जागरूक एवं सम्मान कार्यक्रम संचालन किया गया प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र एव पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया,

    गोरखपुर। संपूर्ण ब्रह्मांड नियमों से संचालित है नियमों का पालन करना जरूरी है। हमें समय व्यवस्थित रहकर अपने कर्म करने चाहिए यह सबसे बड़ा नियम है ।यह आध्यात्मिक जीवन है जबरन भूखे प्यासे रहना और शरीर को जर्जर करना आध्यात्मिक जीवन नहीं है मानव की सेवा करना ,मानव के अधिकारों के हनन को रोकना और उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा प्रदान कराना, उनके अधिकारों का हनन रोकना, उनको अपने देश के प्रति जागरूक करना, अपने  पास पड़ोसी आदि के प्रति जागरूक करने का कार्य ऑल इंडिया हुमन राइट्स करता है और आगे भी करता रहेगा यह बातें जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने कही, क्रोना वैश्विक महामारी है,इसको देश की जनता  को मिलकर हैराना है। जो दौर से देश गुजरा और उसमें काफी हद तक कामयाब रहा लोगों की जान माल की रक्षा एवं साफ-सफाई आदि का कार्य में एक  वर्ग का बड़ा योगदान सफाई कर्मियों का रहा।  इसी क्रम में ऑल इंडिया हुमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में आज दीवान बाजार वार्ड नंबर 49 पर जाफरा बाजार के सफाई कर्मियों का भी एक जागरूक एवं सम्मान कार्यक्रम संचालन किया गया जिसमें उनको प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र एव पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में हिंदू मुस्लिम एकता समिति के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने अपने संबोधन में बताया कि ऑल इंडिया हुमन राइट्स सभी सुरक्षा सेनानियों जो इस लॉक डाउन अवधि आदि में कार्य किए उनको जागरूक एवं सम्मानित करने काम करता आ रहा है। इसके पूर्व एक कार्यकर्म राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री पुष्पदंत जैन द्वारा  प्रेस एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित करने का काम अग्रवाल भवन अलीनगर  में भी किया गया था। इसी क्रम में गोरखपुर  मौतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि लॉकडाउन आदि कार्यक्रमों में आल इण्डिया हुमन राइट्स ने लोगों को जागरूक करने एवं अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जानकारी देने का कार्यक्रम एवं उनके अधिकारों का हनन को रोकने का कार्य कर रहा है। हिंदू मुस्लिम एकता के कमेटी के संरक्षक शाकिर  अली सलमानी ने सभी का स्वागत किया और  जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को कराया और नगर निगम  गोरखपुर के दीवान बाजार एवं जाफरा बाजार के सफाईकर्मी को सम्मानित करने का कार्य किया है। और यह आगे भी करते रहेंगे इसके लिए इनको धन्यवाद देता हूं ।  समापन संबोधन में जिलाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया जो इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य रूप से शकील शकील शाही ,मुख्य सहयोगी हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ के प्रतिनिधि  एवं समाजसेवी  सुशील अग्रहरी बबलू भाई,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, मोहम्मद आफाक खान आदि का ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728