Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

     दिनांकः 30-01-2021

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

    1. थाना गीडा – चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. सतीराम पुत्र जयराम निषाद निवासी भौवापार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर हालपता  नौसढ थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. विनय साहनी पुत्र श्रीधर साहनी निवासी नौसढ थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 3500 रु0 रुपया नकद व बिस्किट , नमकीन , चाकलेट, सिगरेट, चिप्स आदि की शत प्रतिशत बरामद । *यथा मु0अ0सं0* 24/2021 धारा 379,411 भादवि ।
    *2. थाना पिपराईच – चोरी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. आवीद अली पुत्र मुबारक अली निवासी मुण्डेरी गढ़वा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 2. आदित्य पुत्र रामप्रकाश निवासी बेलवा बरवाबाबू थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर 3. संतोष पुत्र किशन गुजराती निवासी जटाशंकर गुरुद्वारा गली थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 8200 रु0 नगद व 01 अदद आधार कार्ड । *यथा मु0अ0सं0* 21/21 धारा 457,380,411 भादवि ।
    *3. थाना कैंण्ट – नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त* राहुल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी रसूलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद नाजायज चाकू । *यथा मु0अ0सं0* 50/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ।
    *4. थाना कैंण्ट – अवैध शराब के साथ अभियुक्त* रघु उर्फ बलवीर पुत्र तिलक निवासी बसन्तपुर हरिजन बस्ती थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 20 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व 250 ग्राम नौसादर व 150 ग्राम यूरिया । *यथा मु0अ0सं0* 51/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि ।
    *5. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 05 वारन्टी को गिरफ्तार किया गया ।*
    *6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 31 मुकदमो में 50 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
    *7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
    *8. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 292 वाहन का चालान कर 85400 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

    *मीडिया सेल*
    *गोरखपुर पुलिस*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728