Header Ads

ad728
  • Breaking News

    घुघली की टीम ने हाटा को हराकर जीता ट्राफी

    पडरौना,कुशीनगर।

    संयुक्त मानवाधिकार की जनपदीय इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन का फाइनल मुकाबला घुघली व किंग्स क्लब हाटा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें हाटा को हराकर घुघली की टीम ने विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
    प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले सेमीफाइनल का मुकाबला घुघली महाराजगंज व छावनी क्लब पड़रौना के बीच खेला गया। तीन सेट के सेमीफाइनल मुकाबले में घुघली महाराजगंज ने छावनी क्लब पड़रौना को 2-0 से हराकर फाइनल प्रवेश कर लिया जबकि सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला फ्रेंड्स क्लब और किंग्स क्लब हाटा के बीच खेला गया जिसमें किंग्स क्लब हाटा ने फ्रेंड्स क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
    प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किंग्स क्लब हाटा व घुघली महाराजगंज के बीच खेला गया जिसमें घुघली के खिलाड़ी हर्षित व शुभम ने अपनी जोरदार प्रदर्शन से किंग्स क्लब हाटा के खिलाड़ी खालिद व जॉनसन को तीन सेट के मुकाबले में दो सेट जीतकर फाइनल के मैच पर अपना कब्ज़ा जमाया।
    विजेता टीम घुघली महाराजगंज को वार्षिक खेल समारोह बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजको के द्वारा पंद्रह हजार रुपए की धनराशि व उप विजेता टीम किंग्स क्लब हाटा को पांच हजार रुपए  नगद तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैकशूट, ट्रॉफी,मेडल,सर्टिफिकेट व अन्य कई उपहार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर एसपी/ डीआईजी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी दीपनारायण अग्रवाल,टीएसआई परमहंस,मनीष जायसवाल,विजेंद्रपाल यादव,फुलबदन कुशवाहा,डॉ अभिषेक शुक्ल,डॉ पीएन राय, डॉ.नीरज गौड़,डॉ केपी गौड़,आरके भट्ट, ऋषिकेश मिश्र,अंशुमान बंका आदि अपने विचार व्यक्त किए।
    कार्यक्रम के अंत में संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश सचिव शुभम प्रताप शाही व कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने स्व०शशांक तिवारी के स्मृति में आयोजित वार्षिक खेल समारोह में आए सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।आयोजन समिति के सदस्य व संयुक्त मानवाधिकार के जिला प्रभारी धनंजय सुनील दीक्षित,पड़रौना ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय, अंशुल जायसवाल,सागर पाण्डेय,निलेश पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह,निरंजन तिवारी,हिमांशु राय,गौरव मिश्रा,सचिन यादव आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728