Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नहर की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन धन का बंदरबांट







      सहजनवा बांसगांव संदेश गोरखपुर हरपुर बुदहट  क्षेत्र के ग्राम रावतपार बड़ी पुलिया के पास बीते शनिवार को नहर कट जाने से 30  एकड़  फसल जलमग्न हो गयी थी ।,जिससे किसानों में आक्रोश है।
           मंगलवार को बसखुरा गाव के आधा दर्जन किसानों ने नहर मरम्मत को लेकर  क्षेत्र पंचायत सदस्य बलिराम यादव के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  प्रदर्शन किया।
        बताते चले कि मुखलिसपुर पम्प कैनाल(नहर) की बुदहट-बिगही माइनर कई जगह  क्षतिग्रस्त है । नहर में लबालब पानी भरने से यह नहर कई जगह  टूट गयी है । जिससे रिसाव हो रहा है। इसी को लेकर ससंकित किसान रात भर जागकर  नहर कही फिर न कट जाय  अपने खेत के पास रखवाली कर रहे है। बसखुरा निवासी किसान दुर्गा यादव ने कहा कि कटसहरा और कूचडेहरी के बीच मे नहर की मरम्मत किया गया लेकिन बसखुरा से लेकर रावतपार - बिगही के बीच मे मरम्मत नही होने से नहर का पानी खेतो में जा रहा है। जिसको लेकर जे ई से शिकायत की गयी तो कटसहरा के पास नहर के फाटक को बन्द करके पानी रोका गया,लेकिन विभाग द्वारा उन जगहों की मरम्मत नही की गई जहा रिसाव हो रहा है।
          प्रदर्शन करने वालो में,पवन,अशोक यादव विश्वप्रताप,रामकरन,मनोज,बलिराम,दुर्गा यादव ,दिलीप , हरिराम,कन्हैया उपस्थित रहे।
        वही इस सम्बंध में सिंचाई विभाग के जेई अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही नहर की मरम्मत कराई जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728