Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टीबी हारेगा,देश जीतेगा"अभियान का तीसरा चरण प्रारम्भ

    तमकुहीराज,कुशीनगर।

    बारह दिवसीय "टीबी हारेगा,देश जीतेगा" अभियान का तृतीय चरण बुधवार से शुरु हुआ। जिला क्षय रोग अधिकारी बीपी नरसरिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही के अधीक्षक डा.अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार तमकुही ब्लाक में यह अभियान शुरु कर दिया गया है। यह अभियान आगामी 25 जनवरी तक चलेगा। इसके अंतर्गत प्राइवेट चिकित्सक के यहां से इलाज करा रहे टीबी के मरीजों को चिन्हित करके पांच सौ रुपये पोषण भत्ता के रुप में प्रत्येक माह में उनके खाते में भेजा जाएगा तथा प्रेरणा स्वरुप चिकित्सक को भी प्रत्येक टीबी मरीज की सूचना देनें के आधार पर नियमानुसार भुगतान किया जाना है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा टीबी उन्मूलन के लिये 2030 का समय निर्धारित किया गया है जबकि प्रधानमंत्री ने इसमें पांच वर्ष और घटाकर इसे 2025 तक समाप्त कर देने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 26 दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 तक एक माह तक के लिए टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों सेक्टरों के क्षय रोगियों का शत प्रतिशत नोटिफिकेशन के उद्देश्य से तीसरा चरण काफी प्रभावशाली होगा। प्राइवेट चिकित्सकों को टीबी मरीज की सूचना देना अनिवार्य होगा। वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक संजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि दो जनवरी से चलने वाला अभियान 12 जनवरी को समाप्त हो गया जिसके अंतर्गत तमकुही विकास खंड के कुल 12 ग्राम सभाओं में इन मरीजों को चिन्हित कर 12 टीमें, तीन सुपरवाईजर घर-घर जाकर संभावित मरीजों को खोजनें का काम किये हैं।दो सप्ताह से अधिक खांसी,बलगम के साथ खून आना,शाम को बुखार का आना, सीनें में दर्द की शिकायत, भूख न लगनें के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों का निश्शुल्क जांच व एक्सरे के माध्यम से क्षय रोगियों को चिन्हित कर उसका दवा तुरंत उपलब्ध कराया जाता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728