Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोटेदार संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



    सहजनवा 
    सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाक अंतर्गत मिनवा गांव में सरकारी सस्ते राशन की दुकान को बहाल करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी सहजनवा को कोटेदार संघ ने ज्ञापन सौंपा।
    बताते चलें कि सहजनवा तहसील क्षेत्र के मिनवा गांव में कवलपत्ती देवी पत्नी स्वर्गीय  केदार जयसवाल के नाम से सरकारी सस्ते राशन की दुकान थी। जिस को निलंबित कर दिया गया और आपूर्ति विभाग द्वारा य यहां की दुकान को टिकरिया कि कोटेदार के यहां संबद्ध कर दी गई। मिनवा गांव से टिकरिया गाव दूर होने के कारण गाव की जनता को खाद्यान्न लेने में काफी समस्या हो रही है ।कोटेदार संघ  अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि मिनवा गांव की जनता को  टिकरिया से खाद्यान्न लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में मांग किया है कि मिनवा गांव के काली मंदिर पर वितरण कराने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह नित्यानंद रणजीत तिवारी सरिता त्रिपाठी विशंभर गुप्ता इंद्रमणि सिंह नरसिंह यशोदा नंदिनी रंजना देवी राम लखन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय का कहना है कि कोटेदार संघ द्वारा एक पत्रक मिला है  । जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728