Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आस्ताना मुबारक खां शहीद मदरसे में हुआ झंडारोहण

    गोरखपुर । गणतंत्र दिवस के मौके पर नॉर्मल स्थित आस्ताना हज़रत मुबारक खां शहीद पर मौलाना अफज़ल बरकाती द्वारा झंडारोहण किया गया। 
    इस मौके पर वहाँ संचालित मदरसे के शिक्षक और बच्चों ने जहां कौमी तराने (राष्ट्रीय गान) से माहौल को खुशगवार बनाया तो वहीं मौलाना अफ़ज़ल बरकाती ने देश के 72वें यौमे जम्हूरियत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तां हमारा। किसी भी मुल्क में वहाँ का कानून सबसे बड़ा होता है । यह हमारी खुशनसीबी है कि हम भारत जैसे देश में रहते हैं और भारतीय कानून की खूबसूरती है कि यहां सभी धर्मों के लोग एक गुलदस्ते में शामिल फूलों की तरह मुल्क की फ़िज़ाओं मैं अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं और सबको हर तरह की धार्मिक आजादी है ।
    उन्होंने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान की निशानी है हमारा मजहब यही सीखाता है कि अपने मुल्क के कानून का पालन करो मुल्क से वफादार रहो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728