Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारत में दिखा 'FAU-G' का दम, जानें डिटेल



    टेक डेस्क : nCore Games कंपनी ने 26 जनवरी को FAU-G गेम लॉन्च कर दिया. जिसका इंतजार भारत के सभी गेम लवर्स बेसब्री से कर रहे थे. बात करें गेम की तो, FAU-G यानी  Fearless and United Guards एक एक्शन गेम है. इस गेम की घोषणा पिछले साल सितंबर में (PUBG Mobile Ban के ठीक बाद) हुई थी. एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी कि इस गेम की आय का 20 फीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.

    भारत में FAU-G बड़े ही दमखम के साथ उतरा है. इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर ही FAU-G को 1 मिलियन (10 लाख) लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. टेक साइट telecomtalk के अनुसार 26 जनवरी को 11 बजे FAU-G को लॉन्च किया गया. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुई थी. कंपनी के अनुसार लगभग 50 लाख लोगों ने FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया था.

    रेटिंग की बात करें तो, FAU-G को ऐप स्टोर में 4.1 रेटिंग मिली है. इस गेम का साइज 460MB है. चीनी ऐप PUBG का विकल्प मिलने पर सभी गेम लवर्स खुश हैं, हालांकि कुछ लोगों को इससे निराशा भी हुई है. इस गेम को सिर्फ सिंगल प्लेयर ही खेल सकते हैं. टीम के साथ खेलने के लिए यूजर्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728