Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर महोत्सव का आगाज आज दो दिन मचेगा खूब धमाल



    गोरखपुर::= गोरखपुर में दो दिन तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव का आगाज मंगलवार से शुरू होगा। सोमवार को देर रात तक प्रशासन समेत कई विभागों के अफसर-कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे। दोपहर दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। हालांकि कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह से ही हो जाएगी  समापन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उनके मंगलवार की शाम को ही गोरखपुर पहुंच जाने की उम्मीद है। महोत्सव में परंपरागत और रोमांचक खेलों के साथ ही लोक कला, विज्ञान, पुस्तक एवं कृषि मेले का आयोजन होगा। गोरखपुर के विकास और हाल ही में ओडीओपी में शामिल रेडीमेट गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार आयोजित होगा। गो संरक्षण पर भी चर्चा होगी। यह पहला मौका है  जब महोत्सव तीन दिन की जगह दो दिन का हो रहा है और मुख्य कार्यक्रम गोरखपुर यूनिवर्सिटी की जगह रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र स्थित चंपा देवी पार्क, महंत दिग्विजयनाथ पार्क आदि में होगा। सेमिनार का आयोजन एनेक्सी भवन सभागार में किया गया है। उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर होगा। उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ की आस्था गणेश वंदना एवं नृत्य नाटिका (गंगा अवतरण) की प्रस्तुति करेंगी। शारदा संगीतालय की ओर से विवाह संस्कार गीत एवं घूमर, पनिहारी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। समापन समारोह में स्मारिका का विमोचन होगा। लखनऊ की स्वाती एवं किशोर चतुर्वेदी भजन प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से ब्रज के लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। समापन के मौके पर 13 जनवरी को मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही जायके का भी भरपूर मजा उठाने का मौका मिलेगा। इसके लिए चंपा देवी पार्क में ही फूड जोन लगाया गया है। यहां शहर के विभिन्न रेस्त्रां और खाने-पीने की दुकानों के स्टॉल मौजूद हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से 200 स्टॉल लगाए गए हैं। इनके माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार और टेराकोटा, खादी समेत कई अन्य सामग्रियों की बिक्री होगी। आपदा विभाग की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है, जहां एनडीआरएफ की टीम आपदा के समय बचाव के तरीके आदि को लेकर जागरूक करेगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि लंबे समय से कोविड-19 से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर गोरखपुर महोत्सव का महत्व और बढ़ जाता है। महोत्सव के मंच से  वैक्सीन के बारे में भ्रम को भी दूर किया जाएगा। गोरखपुर में पर्यटन, उद्योग, व्यापार आदि को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव के तहत होने वाले सेमिनार में मंथन होगा। स्थानीय लोक कलाकारों को महोत्सव के जरिए बड़ा मंच मिलेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728