Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भ्रष्टाचार के आरोप में मिलर बैठे धरने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन






    सहजनवा आज पूर्वांचल राइस मिल एसोसिएशन के माध्यम से अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जिले भर के मिलर आज उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम गीडा के प्रांगण में भ्रष्टाचार के आरोप में सुबह धरने पर बैठ गए ।इनका आरोप है कि यहां के अधिकारी सहित तीन लोगों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बताए 1500से 2500रुपये वसूली करते हैं ।यदि पैसा नहीं देते हैं तो चावल के लाख को फेल कर देते थे ।जिससे 20 लाट को रिजेक्ट किए हुए हैं ।मजबूर होकर के हम लोग पैसे देते थे ।इसलिए धरने पर बैठने को मजबूर कर दिया गया। धरने पर बैठने वाले श्रवण कुमार गुप्ता ध्रुव सिंह राजीव गुप्ता दिनेश जायसवाल रामसकल प्रमोद राज आदि लोग थे
    धरने की जानकारी होने पर राकेश मोहन पांडे डीप्टी आरएम और एसडीएम सजनवा सुरेश कुमार राय मौके पर पहुंचकर मिलर का मांग पत्र लिए और मांग पत्र के बारे में आश्वासन दिए की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।यस डी यम सहजनवा ने आरोपित अधिकारी और मिलरो को एक साथ बैठा कर समझौता कराया और तत्काल 20 लाख लाख जो रिजेक्ट किए थे उसको पूरा गोदाम में लेने के लिए अधिकारी को आदेश दिए और यह भी हिदायत दिया कि फिर कभी भी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । मिलरों को भी यह हिदायत दिए कि चावल की वैरायटी अच्छी होनी चाहिए। जिससे कोई भी किसी भी प्रकार का आरोप ना लगा पाए ।यह बात एसडीएम सहजनवा सुरेश कुमार राय ने  धरना पर बैठे मिलरों को एसडीएम सजनवा ने समझौता कराकर के धरना को समाप्त कर आए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728