Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पिछौरा धान क्रय केंद्र पर डंप होने से नुकसान हो रहा है धान


    ....खरीदारी किया गया धान पर चूहो का अटैक
    ....धान का उठान नही होने से कर्मचारी परेशान
    गगहा ....गगहा विकास खण्ड के गगहा  हाट शाखा के पिछौरा गोदाम पर किसानो से खरीदा गया धान की उठान नही होने के कारण चूहो के आंतक से दर्जनो बोरे मे से धान को कुतरने के कारण खराब हो गई,अगर जल्द धान का उठान नही हुआ तो काफीं नुकसान होगा,जिसका जिम्मेदार कौन होगा साथ ही उस का भरपाई कैसे होगा.
    गगहा के पिछौरा गोदाम पर किसानो के धान का खरीद कार्य चल रहा है लेकिन धान की उठान नही होने की दशा मे गोदाम मे डम्प हुआ धान मे चूहो के आंतक से बोरे मे का धान कुतरने के कारण काफी नुक़सान हो रहा है. इसका खामियाजा किसानो को उठाना पड रहा है.किसान अपना धान बेचने के लिए परेशान है.मंगलवार को सेन्टर पर पहुंचे अधिकारी ने स्थिति का जायजा लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया.सेन्टर पर जांच करने पहुचे राकेश कुमार पाण्डेय  जिला खाद्य विपणन अधिकारि ने बताया की गोदाम पर डम्प हुए धान को पहले हटवाने का निर्दश दिया उसके बाद धान की खरीदारी करने को कहा.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728