Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जमकर बहाया पसीना


    खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जमकर बहाया पसीना
    बड़हलगंज, गोरखपुर : 13-1-2021 बड़हलगंज के गंगोत्री देवी मिनी ग्रामीण स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने जमकर पसीना बहाया।
           200 मीटर दौड़ में पिपराईच के प्रशांत प्रथम, गोला के रोहित द्वितीय, 400 मीटर में पिपराईच के प्रशांत प्रथम व खोराबार के आनंद द्वितीय, 800 मीटर में बेलघाट के प्रदीप प्रथम व राम आजाद द्वितीय, 1500 मीटर में सहजनवां के उमाशंकर प्रथम व ब्रहमपुर के विकास द्वितीय, 3000 मीटर में सहजनवां के उमाशंकर प्रथम व उरूवा के अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पिपरौली की पुष्पा यदव प्रथम व पाली की आयशा द्वितीय, 400 मीटर में सहजनवां की शांति प्रथम व पिपराईच की सरिता द्वितीय, 800 मीटर में पिपरौली की पुष्पा प्रथम व पाली की आयशा द्वितीय स्थान पर रही।डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में सहजनवां के सुधांशु मिश्र प्रथम व कौड़ीराम के नरेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में बड़हलगंज की प्रिया यादव प्रथम व गगहा की ज्योति द्वितीय रही। गोला थ्रो बालक वर्ग में सहजनवां के सुधांशु मिश्र प्रथम व कौड़ीराम के नरेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में गगहा की ज्योति प्रथम व कौड़ीराम की महिमा यादव द्वितीय स्थान पर रही।
        इसके पहले प्रतियोगिता का आरंभ राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद कौशिक व जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को खेलकूद की सामाग्री देकर व हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान 171 लोगों में खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। खेल के निर्णायक संजीव कुमार व सत्येंद्र रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रणजीत शाही, तबारक अली, राकेश चंद्र शुक्ल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, महेश उमर, राजीव पांडेय, प्रशांत शाही, विवेक सैम तिवारी, चंद्रमौली दुबे, गुड्डु मिश्र, भरत सिंह, रंजीत कुमार मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728