Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नहर में पानी पाकर खिले किसानों के चेहरे



    सहजनवा बांसगांव संदेश गोरखपुर  सरयू कैनाल में पानी देखकर क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे आवश्यकतानुसार जो मुफ्त में उन्हें नहर से जो पानी मिलता है ।
    किसानों का कहना है कि गेहूं की सिंचाई 20 से 25 दिन में  सिंचाई जरूर होनी चाहिए । कभी पैदावार अनुकूल होती है  । डीजल के खर्च के भय से बहुत से किसान खेत की सिंचाई केवल एक या दो बार ही कर पाते हैं।, जिससे उनकी पैदावार औसत दर्जे की रह जाती है । अधिशासी अभियन्ता उग्र सेन वर्मा और सहायक अभियन्ता फे०सी० विश्वकर्मा तथा अवर अभियन्ता अमित चौरसिया और बाबू राम चौधरी तथा ठेकेदार बब्लू मिश्रा और सोनू सिंह की देख रेख मे नहर चालू किया गया सरकार की तरफ से किसानों के लिए नहर वरदान की तरह  है, जिससे किसानों को मुफ्त सिंचाई मिलती है । किसान मेवालाल,मोतीलाल, हरकेश मौर्य, बलिराम मौर्य, लघु मौर्य,राजेंद्र प्रसाद मौर्य, जोगेंद्र, फूल देव दुबे, गोकर्ण समेत कई किसानों ने नहर के पानी से लाभ

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728