Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गरीबों मे किया गया कंबल वितरण का कार्यक्रम

    सहजनवा बांसगांव संदेश पिपरौली सहजनवाॅ गोरखपुर के ग्राम सभा वसुधा में ब्लॉक पिपरौली के गरीब विकलांग विधवा असहाय पुरुष एवं महिलाओं में 210 लोगों में 
    कंबल वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री पंकज पाल ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवा पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा 324 सहजनवा ने कहा कि इस ठंड के समय में गरीब विकलांग विधवा असहाय के लिए समाज को खड़े होकर के इनकी मदद करनी चाहिए जिस तरीके से हमने पूरे लॉकडाउन में अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र सहजनवा में गरीब मजदूर किसान विकलांग विधवा असहायो को राहत सामग्री खाद्यान्न सामग्री दवा इइत्यादि पहुंचा करके उनकी सहायता किया था उसी तरीके से पूरे विधानसभा में ठंडक के समय में कंबल वितरण करके जनमानस के बीच अपना योगदान देता रहूंगा श्री यादव ने कहा कि गीडा फैक्ट्री के मालिक मनमानी कर रहे हैं जनता रोजगार के लिए परेशान है वायु प्रदूषण जल प्रदूषण विधानसभा सहजनवा की जनता झेल रही है और नौकरी के नाम पर फैक्ट्री मालिक इन्हें ठेंगा दिखा रहे हैं और तो और ग्रामीणों की सड़क और नाला  को भी अपने कब्जे में ले रहे हैं जबकि गीडा के फैक्ट्री मालिको को 20 लाख  प्रतिवर्ष गांव में खर्च करने का प्रावधान है अगर जनता का आशीर्वाद मिला और मैं विधानसभा में पहुंचा तो सबसे पहले स्थानीय रोजगार नीति लागू करा कर के सहजनवा विधानसभा के लोगों को 50% रोजगार रिजर्वेशन दिला करके रोजगार देने का काम करुगा जिससे हर घर के एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा और स्थानीय रोजगार नीति से पूरे विधानसभा में खुशहाली होगी !.   
    जन कल्याणकारी योजनाओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश जी द्वारा चलाया गया था उसी के क्रम में उन्हीं के निर्देश आदेश पर हम लोग जनता के बीच चाहे लाकडाउन के समय राहत एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण हो या ठंडी के समय कंबल वितरण शादी विवाह के समय में लोगों की मदद से सुख दुख में रहने का काम किया जा रहा है और आगे भी करेंगे साथ में मुख्य रूप से पंकज पाल सपा के जिलाउपाध्यक्ष  दूधनाथ मौर्या बलुआ कबीर मठ के महंत श्री रामसेवक दास जी पूर्व जिलाउपाध्यक्ष धर्मराज शर्मा सपा नेता सुनील यादव  किसान यूनियन के नेता  संतराज यादव  विजय नाथ यादव  सत्येंद्र पहलवान  भूलन पहलवान  सूरज निषाद संगम यादव जी पाली हेमेंद्र पाल जी विकास राणा जी शुभम यादव जी अजीत यादव जी मुकेश रामप्रवेश गोलू चंचल चौबे यशवंत यादव पन्नी लाल पहलवान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य एवं आम जनमानस उपस्थित थे 
    भवदीय
     मनोज यादव सहजनवां पूर्व प्रत्याशी सपा विधानस 324 सहजनवाॅ गोरखपुर

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728