Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मैरवा: नौतन के तीन लोगों की उज्जैन में नदी में गिरी कार, दो के शव मिले

    रुपेश बरनवाल, देवरिया:नौतन थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी तीन व्यक्तियों के उज्जैन के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक जयप्रकाश तिवारी के मझले पुत्र अविनाश तिवारी पुत्र वधू प्रियंका तिवारी तथा छोटे पुत्र अनुराग तिवारी बताए जा रहे हैं। मामला शनिवार की रात्रि का है। मामले के संबंध में बताया जा रहा है किसी सिरसिया गांव के जयप्रकाश तिवारी के मझले लड़के अविनाश तिवारी की शादी 2 माह पहले हुई थी। वह अपनी पत्नी प्रियंका तिवारी अपने छोटे भाई अनुराग तिवारी के साथ अपने ससुराल गए थे। वहां से बड़े भाई अभय कुमार तिवारी जो कि बड़ोदरा में रहते हैं उनसे मिलने के लिए कार से निकल पड़े दोनों भाई कार को चलाते हुए कानपुर से बड़ोदरा के लिए निकल पड़े। अंतिम बार बड़े भाई से हुई बातचीत उन लोगों ने अपनी लोकेशन उज्जैन के पास बताई थी। बड़े भाई ने उन लोगों को वहां किसी अच्छे होटल में रात गुजारने तथा सुबह महाकाल के दर्शन कर आगे बढ़ने को कहा। लेकिन इन लोगों ने उज्जैन पहुंचने के बाद रुकने के बजाय है यात्रा जारी रखा। जब यह लोग उज्जैन पार कर रहे थे उसी समय एक पुलिया से टकराकर कार नदी में गिर गई। जिसके डूबने से उनकी मौत हो गया स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुराग तिवारी और प्रियंका तिवारी का शव प्राप्त हो गया है। परंतु अविनाश तिवारी का शव की खोजबीन जारी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा जब इसकी सूचना घरवालों को दी गई तो घर वालों को पहाड़ टूट पड़ा है। घर में रोना पीटना चालू हो गया।
    वहीं पिता जयप्रकाश तिवारी उज्जैन के लिए रवाना हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728