Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया मे अभियान चलाया गया...

    19-01-2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया मे अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में-
    *01.आबकारी अधिनियम के अंतर्गत:-*
    ➡थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त 01.नन्दू साहनी पुत्र परदेशी साहनी सा0 गौरा थाना बरहज देवरिया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 देशी अवैध शराब का बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

    ➡थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त 01.दीपक कन्नौजिया पुत्र स्व0 बाबूलाल कन्नौजिया सा0 हनुमान मंदिर के निकट भीखमपुर रोड थाना कोतवाली देवरिया 02.जवाहर यादव पुत्र तपेसर यादव सा0 भीखमपुर रोड थाना कोतवाली देवरिया 03.संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 शिवनाथ प्रसाद वर्मा सा0 भीखमपुर रोड थाना कोतवाली देवरिया 04.सद्दाम हुसैन पुत्र स्व0 समसाद हुसैन सा0 मुड़ाडीह थाना कोतवाली देवरिया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 10,20,10,10 लीटर कुल 50 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
    *02.वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारीः-*
    दिनांक 19.01.2021 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है
    ➡ थाना मदनपुर मु0अ0सं0 04/2021 धारा-302, 120बी, 506, 34 भादवि व 4/25 आर्म्स ऐक्ट 01. पवन गुप्ता पुत्र गिरधारी 02.महेन्द्र गुप्ता पुत्र गिरधारी 03.सूरज यादव पुत्र रामपरीक्षा 04.राजू कुमार पुत्र आनन्द सा0 बरांव थाना मदनपुर, देवरिया। (आला कत्ल 02 अदद चाकू बरामद)
    *03-निरोधात्मक कार्यवाही-*
    दिनांक 19.01.2021 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
    ➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 20 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
    *04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
    दिनांक 19.01.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
    ➡ वाहन चेकिंग के दौरान 106 वाहनों से 96300 रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728