Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर : बंधन बैंक के तीसरी शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ



    गीडा के सीईओ आईएएस संजीव रंजन ने  फीता काटकर किया उद्घाटन 

    गोरखपुर। बंधन बैंक के असुरन चौक स्थित नई शाखा का गुरुवार को गीडा के सीईओ संजीव रंजन आईएएस के कर कमलो द्वारा किया गया उद्घाटन। बंधन बैंक की गोरखपुर जिले में यह तीसरी और उत्तर प्रदेश की 70वीं शाखा है।आज देशभर में बंधन बैंक 1108 शाखाओं और कुल 4700 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के साथ देश के प्रमुख बैंकिंग नेटवर्क वाला बैंक है। 
    ज्ञात हो कि बंधन बैंक ने अल्प समय में ही देश के सबसे तेज बढ़ाने वाले बैंक के रूप में अपनी पहचान बनाई है 23 अगस्त 2015 को 501 बैंक शाखाओं के साथ देश के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथों आरंभ होने वाला बंधन बैंक आज डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय, दो करोड़ दस लाख से ज्यादा ग्राहक, 45000 से ज्यादा कर्मचारियों और 4700 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के द्वारा  संपूर्ण देश में अपनी सेवाएं दे रहा है। 
    बंधन बैंक जहां पीएम केयर्स फंड में दान स्वीकार करने हेतु अधिकृत बैंक है, वहीं बंधन बैंक ने इसी जनवरी में भारतीय सेना को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए भी करार किया है। देश में कुछ चुनिंदा बैंकों को ही यह गौरव हासिल है।
    बंधन बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते में जहां एक लाख से ऊपर की जमा पर 6% ब्याज देता है , वहीं एफडी में भी बंधन बैंक अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहा है,इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखते हुए बैंक उन्हें सामान्य ब्याज दर से .0.75%  ज्यादा ब्याज देता है । व्यापारियों को चालू खाते में जहां मुफ्त में ज्यादा नकद जमा करने की छूट है वहींं सस्ती दरों पर पीओएस मशीन की भी सुविधा है और आवश्यकतानुसार बिजनेस लोन एसएमई लोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।  बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है। बचत खाते में निश्चित जमा से कम होने पर भी कोई भी पेनाल्टी ना लेना और देशभर में बंधन की हर शाखा में होम ब्रांच की तरह ही लेन-देन की सुविधा बंधन बैंक को दूसरों से अलग करती है। 
    शाखा का उद्घाटन करते हुए संजीव रंजन ने हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत में बताया कि बैंक की इन सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज के बदलते समय में बंधन जैसे प्राइवेट बैंकों ने सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बीच का भेद मिटा दिया है और बंधन जैसे बैंक ग्राहकों को उनकी आवश्यकतानुसार बैंकिंग सेवाएं सफलतापूर्वक प्रदान कर रहे हैं और इससे अंत में ग्राहकों का ही लाभ हो रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बैंक के वाइस प्रेसिडेंट अजयेश श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड वैभव मित्तल, संजय साहनी,शशांक जायसवाल, आशुतोष सिंह,मांडवी चौबे आदि बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।




    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728