Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मऊ:भारत फाउंडेशन ट्रस्ट ने लाया रंग, दिव्यांगों में बांटा पोषण किट

    गरीब दिव्यांगजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मानसिक,शारिरिक विकास को ध्यान में रखकर दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत नोयडा की संस्था मेड डिफरेंटली बाई दिव्यांगजन तथा जनपद में दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए कार्य करने वाली संस्था अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट मऊ के तत्वावधान में संस्था के कार्यालय इटैली में आज दिव्यांगजनों को पोषण किट उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर घोसी के कारीसाथ निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग विसर्जन राजभर व शारिरिक दिव्यांग मधु को पोषण किट उपलब्ध कराकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।इस अवसर पर अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि अधिकतर दिव्यांगजन गरीब परिवारों से है ,गरीब होने के कारण बहुत से परिवार अपने दिव्यांग बच्चों को अच्छा भोजन उपलब्ध नही करा पाते हैं, जिससे दिव्यांगजनों का शारिरिक व मानसिक विकास सही से नही होता है वही उनका स्वास्थ्य बार बार प्रभावित होता है ।जिसको ध्यान में रखकर दिव्यांगजनो को आज पोषण किट भोज्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है
    इस अवसर पर मेड डिफरेंटली बाई दिव्यांगजन की डायरेक्टर डॉ0 आकांक्षा पाण्डेय द्वारा दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर उनको सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में ईश्वर का वास होता है इनकी सेवा से मन व दिल को बहुत संतोष मिलता है।हम सभी का प्रयास रहेगा कि कोई भी दिव्यांगजन भूखा नही सोए, हम उनको समय समय पर पोषण किट उपलब्ध कराते रहेंगे जिससे दिव्यांगजनों को कोई दिक्कत न हो।ज्यादातर दिव्यांगजन अच्छे खानपान के अभाव में अपनी दिव्यांगता को मात नही दे पाते हैं।जहां दिव्यांगता है वही गरीबी है अगर दिव्यांगजन मजबूत और स्वस्थ रहेगा तो उसकी दिव्यांगता उसके विकास में बाधक नही बनेगी।
    दोनों संस्था के माध्यम से आगे भी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रभावी कदम उठाएं जायेगे।और जनपद के अन्य दिव्यांगजनको भी जल्द ही पोषण किट दिया जाएगा।
    कार्यक्रम में अन्य दिव्यांगजनों को उनके हक और अधिकार से सम्बंधित जानकारी भी दिया गया।वक्ताओं ने जनपदवासियों से अपील किया कि आप सब भी दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आएं।आप सभी थोड़ी थोड़ी मदद करके दिव्यांगजनों को भूख से बचा सकतें हैं।संस्था द्वारा चलाए गए अभियान व पोषण किट में सहयोग करने की अपील कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सचिव डॉ0अरुण कुमार मिश्र,सुधीर कुमार पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय,डॉ0 अनिल कुमार यादव, गणेश कुमार,अंजली,विनोद, गोवर्धन अंकित कुमार, मीना देवी,संतोष राजभर उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728