Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा ः शिक्षण की नई तकनीकीयों का प्रयोग करकेही हम विद्यालय को प्रेरक बना सकते हैं ः बीईओ हरि गोविंद

    शिक्षण की नई तकनीकियों का प्रयोग करके ही हम विद्यालय को प्रेरक बना सकते हैं- बीईओ हरि गोविन्द सिंह

    गगहा गोरखपुर। मिशन प्रेरणा के शत प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु सभी अध्यापकों को ध्यानाकर्षण आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह में लिखी हुई समस्त बातों के वास्तविक मर्म को समझना होगा। उसके व्यावहारिक प्रयोग को जमीनी स्तर पर उतारना होगा। तब सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा लागू करने का वास्तविक सारगर्भित लक्ष्य परिलक्षित होगा। इस हेतु सभी अध्यापकों को इमानदारी से अथक प्रयास करने होंगे। उक्त बातें गगहा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी हरि गोविंद सिंह ने गगहा ब्लॉक के बेलकुर संकुल में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे  शैलेंद्र सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी का माल्यार्पण कर स्वागत व उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित ए आर पी रामसनेही ने शिक्षक डायरी, प्रेरणा तालिका को भरने की विधि, ई पाठशाला फेज टू , प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, आधारशिला, शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण माड्यूल आदि पर उपस्थित संकुल शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के साथ चर्चा परिचर्चा किया। बैठक में संकुल शिक्षक डॉ. मनीष कुमार सिंह, प्रिंस इंद्रमणि यादव धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय, गिरिजेश कुमार सहित संकुल बेलकुर के सभी प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728