Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पीएम संपदा योजनान्तर्गत मत्स्य पालन का हुआ उद्घाघाटन



    आशीष कुमार पाण्डेय
    बांसगांव सन्देश।

    पडरौना,कुशीनगर। 

    प्रधानमंत्री नीली क्रांति के अन्तर्गत संचालित मत्स्य पालन के माध्यम से सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही ताकि बढ़ते हुए बेरोजगारी को कम किया जा सके।इस युजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति लाभ ले सके। इसी क्रम में बड़हरागंज में निर्मित मत्स्य पालन का उद्धघाटन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निर्देशक अनन्त कुमार यादव ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मत्स्य पालन करने वाले लोगों को अपने स्तर से धन आवंटन कर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

    मत्स्य पालन करने वाले व्यक्ति मत्स्य विभाग से सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं लाभार्थी दोस्त मुहम्मद आरएएस के सत्र 2019-20 ने कहा कि जिस भूमि पर अनाज नहीं उगाया जा सकता उस भूमि पर मत्स्य पालन करें। साथ ही सरकार के माध्यम से प्राप्त धनराशि एवं सब्सिडी से आप अपना आय बढ़ा सकते हैं।

    इस अवसर पर डॉक्टर रईस खान ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। इन अवसरों का लाभ उठा कर आज का युवा वर्ग रोजगार से जुड़ सकते हैं।

    इस अवसर पर अतिकुर्रहमान,मौलाना फजलुल रहमान,डॉक्टर पोलन,राजाराम,मास्टर हन्नान,वीरेंदर चौहान,वीरेंदर सिंह,बंगाली,मोहन निषाद,सईदुर्रहमान, डा.नूरुद्दीन,मौलाना मकबूल,दरोगा दीक्षित,इस्तेखार अहमद,मोहम्मद अकमल अंसारी,हाजी सगीर,हाफ़िज़ मोहम्मद नासिर,मोहम्मद तालिब,सुनील मद्धेशिया,अबुल वफा,ज़ुबैर अहमद,अमीरुद्दीन,रसीदुद्दीन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728