Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रोजगार मेले में रोजगार पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

    मऊ । जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय आईटीआई सहादतपुरा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 937 बेरोजगार लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
    वृहद रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों परिवहन निगम उत्तर प्रदेश डिपो, वोन इण्डिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जीवन बीमा निगम, जया शक्ति बायोटेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड, रोहित हाईब्रिड सीड प्राइवेट लिमिटेड, अभिनन्दन सेल्स वेलस्पन इण्डिया लि0 एस0एल0वी0 सिक्योरिटी सर्विस, कल्याणी सोलर पावर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड, एक्स जेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, टूडे होम्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड, महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 5379 बेरोजगार लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण किया गया एवं 937 बेरोजगार लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। सूर्यकान्त कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा मेले में उपस्थित समस्त लाभार्थियों को बताया गया कि शासन के मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728