Header Ads

ad728
  • Breaking News

    15 दिव्यांग जनों को मिला कृत्रिम अंग व कैलीपर्स




    सहजनवां। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मंगलवार को सहजनवां ब्लाक मुख्यालय पर 15 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलिपर्स व आर्थ्रो शुज प्रदान किया गया। शिविर टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया की विगत 28 जनवरी को पाली, पिपरौली एवं सहजनवां ब्लाक के जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम-अंग एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया था। उनमे से आरती गौड़, सोनम, आदित्य कुमार, अक्षय कुमार, सदानंद, सुमित कुमार, उमेश, अन्तलाल, बाबुराम, अनूप सिंह, संदीप गुप्ता तथा  मनोज श्रीवास्तव को पैर का कृत्रिम कलिपर्स प्रदान किया गया। जबकि राम किशोर, राम मगन और राम सुरेश का कृत्रिम पैर बनाकर दिया गया। सभी लाभार्थियों को सुविधाजनक आर्थ्रो जुता भी प्रदान किया गया।


    शिविर में वरिष्ठ विशेष शिक्षक प्रदीप सिंह तथा त्रिलोकी प्रसाद ने लाभार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया। 


    इस अवसर पर नई दिल्ली के प्रोस्थेटिक एवं ओर्थोटिक रिहबिलिटेशन सेंटर के कृत्रिम अंग विशेषज्ञ हीरा सिंह व अखिलेश कुमार ने सभी लाभार्थी दिव्यांगजनों को प्रदान किये गये कृत्रिम-अंग, कैलिपर्स एवं अन्य सहायक उपकरणो के उपयोग एवं रखरखाव के संबंध में जानकारी दी।


    शिविर में कृत्रिम कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ, हियरिंग एड व ट्राईसाईकिल के कुल 6 लाभार्थियों ने नया आवेदन दिया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728