Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB ने जारी किया 9534 दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत खास बातें

     बांसगांव संदेश (अरविन्द यादव)।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB) ने पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) भर्ती 2021 (SI Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी पुलिस में दारोगा (SI) बनने का सपना देख रहे युवा-युवतियों के लिए यह सुनहरा मौका। यूपी पुलिस भर्ती की वेबसाइट पर इस संबंध में 25 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 



    नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती पुरुषों एवं महिलाओं के लिए नागरिक पुलिस में उप निरीक्षक तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएससी एवं अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 शुरू की गई है। यूपी पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 में का विज्ञापन uppbpb.gov.in जाकर देखा जा सकता है। यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन देख सकते हैं-




    जानिए यूपी पुलिस एसआई भर्ती की 10 प्रमुख बातें-


    1- यूपी नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएससी एवं अग्निशमन में उप निरीक्षक के कुल 9534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से नागरिक पुलिस में एसआई के कुल 9027 पद हैँ।

    2- यूपी पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

    3- यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन अनुसार, उप निरीक्षक का वेतनमान - 9300-34800 रुपए है इसके साथ ही ग्रेड पे 4200 रुपए रहेगा।

    4- सभी अभ्यर्थियों को मात्र 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

    5- नागरिक पुलिस में एसआई के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
    6- अन्य योग्यता जैसे- डोएक/नाइलिट सोसाइटी से कम्प्यूटर में 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट या एनसीसी बी लेवल सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को सामान अंक होने की दशा में वरीयता दी जाएगी।

    7- यूपीपी एसआई भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

    8- पहले चरण की परीक्षा में आवेदकों को  400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा (नोटिफिकेशन में परीक्षा पाठ्यक्रम देखें) में भाग लेना होगा।

    9- पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी की अगले चरण की परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे।

    10 - लिखित परीक्षा के बाद अगले चरण में डाकुमेंट वेरीफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों को 4.8 किमी दौड 28 मिनट में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 2.4 किमी की दौड 16 मिनट में पूरी करनी होगी।


    यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB ने जारी किया 9534 दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत खास बातें

    UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा। 

    एसआई के रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं। 

    योग्यता 
    नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
    अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए - साइंस साइड में ग्रेजुएट।

    आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। 

    उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये 

    कद-काठी संबंधी योग्यता 
    ऊंचाई 
    सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
    एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

    सीना 
    सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
    एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
    ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

    महिलाओं के लिए 
    ऊंचाई 
    सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी
    एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी

    वजन 
    सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

    कैसे होगा चयन 
    लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

    लिखित परीक्षा का पैटर्न 
    लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 
    सामान्य हिन्दी - 100 अंक
    मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
    संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
    मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक

    लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

    शारीरिक दक्षता परीक्षा 
    पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
    महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

    फाइनल मेरिट 
    ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

    आवेदन फीस 
    जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 
    एससी, एसटी - 400 रुपये 

    इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728