Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ - 28 फरवरी से

    बांसगांव संदेश 
     राहुल तिवारी 
    राजापाकर/कुशीनगर
    दुदही बिकास खंड के अन्तर्गत  शहीद चन्द्रभान चौरसिया के ग्राम सभा दूमही में नौ दिवसीय गरभू बर्म एवं काली माता के  स्थान पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं जो 28 फरवरी से शुरू होगा 
    जिसमें ग्राम सभा के लोग इस यज्ञ में जोरो शोरो से श्रमदान कर रहे है जिसमें युवा जन ,बुजुर्ग अभिभावक,आदि सभी तन ,मन ,धन से लगे हुए है आज   आचार्य राकेश पांडे ने मेरे संपादक राहुल तिवारी से बताया कि इस बार प्रवचन एवं रामलीला का भी आयोजन किया गया
    इसमें 28 फरवरी को 1100 कन्याओं के द्वारा कलश उठाया जाएगा   और उसके बाद रात्रि में  रामलीला अयोध्या धाम से आ रहा है   वह रामलीला होगा और दिन में प्रवचन होगाजिसमें जितेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष और पांच कोषाध्यक्ष सहयोग करता इत्यादि व्यक्तियों को रखा गया यहां पर आज श्र म दान करने वाले व्यक्ति  पूर्व प्रधान रामचंद्र राय वर्तमान प्रधान बिहारी राय रमाकांत पांडे सत्येंद्र तिवारी उर्फ बबलू तिवारी नेहरू आर्य विकास तिवारी दीपक उमेश  आर्य , संतोष जी , राजकुमार कुशवाहा अभिषेक तिवारी रमाशंकर तिवारी उपेंद्र आर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728