Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा ः 5 सूत्रीय मांगों को लेकर1 मार्च से 3 मार्च तकहोगा आमरण अनशन


    गगहा-- गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार निवासी एन्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव बालेन्दु प्रसाद ओझा ने उच्चाधिकारियों को पत्रक देते हुए कहा कि 20 मार्च 18 को जनहित की मांगों को लेकर आमरण अनशन किया था जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन की घूंट पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। आगामी 1 मार्च को पुनः पांच सुत्रीय मांगों को लेकर एन्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश ओझा के सानिध्य में क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि व आम जनमानस के साथ असवनपार पुल के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे और 3 मार्च तक मांगे पूरी नहीं की गयी तो उसी दिन 3 बजे के बाद कभी भी जलसमाधि ले लेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
    प्रमुख मांगों में असवनपार चौराहे के पास पुलिस चौकी स्थापित करने जो गोरखपुर व देवरिया का बार्डर है।
    गगहा थाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने।
    कछारांचल के लोगों को परिवहन सुविधा को ध्यान में रखते हुए असवनपार व रकहट से रोडवेज बस सेवा संचालित करने।
    कछारांचल की प्रमुख सड़कें जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी है उनको उच्चीकरण व चौड़ीकरण करने ताकि बाढ़ के समय में कछारवासियो को आवागमन में बाधा उत्पन्न ना हो।
    चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के ददरी के पास राप्ती नदी पर पक्का पुल का निर्माण कराने ताकि आवागमन सुगमता से हो सके मांगे पूरी ना होने पर जल समाधि लेने की घोषणा की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728