Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यूपी भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार शिविर का हुआ भव्य आयोजन



    कुशीनगर,पडरौना।बांसगांव सन्देश (आफ़ताब आलम)।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/गाइड जनपद कुशीनगर के अंतर्गत श्रीनाथ जी इण्टर कालेज बसडीला दांदोपुर,कुशीनगर में पांच दिवसीय "राज्य पुरस्कार जांच शिविर"का आयोजन बड़े भव्यता के साथ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/गाइड का ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ जिसमें जांच शिविर में आये लगभग400 बच्चों ने हार्स शू आकृति में खड़े होकर बड़े अनुशासन में प्रतिभाग किया।उक्त कार्यक्रम में जनपद कुशीनगर और महराजगंज के स्काउट/गाइड, जिला के समस्त पदाधिकारी गण,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मण्डल गोरखपुर हीरालाल यादव,मंडल आगरा श्री राकेश सैनी जनपद महराजगंज के पदाधिकारी गण,स्काउट के विद्वान और पूर्वांचल में स्काउटिंग का अलख जगाने वाले व्यक्तित्व हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहे। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात विधायक निधि से निर्मित भवन का लोकार्पण मंत्री के द्वारा किया गया।
    जिला मुख्यायुक्त अश्विनी कुमार पांडेय,विद्यालय के प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मणि त्रिपाठी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ गोरख रॉय आदि ने कैबिनेट मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को स्काउट स्कार्फ और बैज लगाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग, जनपद से अन्यान्य प्रधानाचार्य गण, स्काउट शिक्षकगण,गाइड शिक्षिका बहनें,नारी शक्ति के प्रतीक विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका श्रीवास्तवा आदि उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस इजहारुल खान के कुशल नेतृत्व में प्रतिभागियों के प्रथम सोपान की तैयारी प्रारम्भ हुई जिसमें नियम, प्रतिज्ञा,सिद्धान्त,सैल्यूट, आंदोलन की जानकारी,अंतरराष्ट्रीय ध्वज की जानकारी,और बीपी व्यायाम और स्वास्थ्य नियम,प्रार्थना,झण्डा गीत की समुचित जानकारी दी गयी।तृतीय दिवस 13/2/2021 को पूर्व जिला मुख्यायुक्त शैलेन्द्र दत्त शुक्ल के द्वारा झण्डारोहण के साथ द्वितीय सोपान की लिखित परीक्षा, आग व सावधानियां,कम्पास की जानकारी,प्राथमिक सहायता,अनुमान लगाना,द्वितीय सोपान की गांठे आदि के बारे में जानकारी दी गयी।तृतीय दिवस 14/02/2021 युवा समाजसेवी विंध्यवासिनी श्रीवास्तव व जिला मुख्ययुक्त अश्विनी कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में हुआ इसमे तृतीय सोपान की लिखित परीक्षा,कैम्प क्राफ्ट,अनुमान लगाना,प्राथमिक सहायता,नक्शे की जानकारी,पायनरिग,तृतीय सोपान की गांठे व लॉगबुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का पूर्ण संचालन रविन्द्र नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728