Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

     दिनांकः 13-02-2021

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

    1. थाना सहजनवां  – गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त* वाल्मिकी शुक्ला पुत्र रमेश निवासी रामडीह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 37/21 धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट ।
    *2. थाना रामगढ़ताल – चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त* राहुल साहनी पुत्र गुड्डू साहनी निवासी महादेवा झारखण्डी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 03 अदद चोरी के मोबाइल । *यथा मु0अ0सं0* 58/21 धारा 41,411 भादवि ।
    *3. थाना गीडा – अपहरण के आरोप में अभियुक्त* प्रमोद कुमार पुत्र मुल चन्द निवासी जैकपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता की बरामदगी की गयी । *यथा मु0अ0सं0* 15/21 धारा 363,366 भादवि ।
    *4. थाना खोराबार – अपहरण के आरोप में अभियुक्त* सुग्रीव पुत्र महेन्द्र निवासी मोहनापुर पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता की बरामदगी की गयी । *यथा मु0अ0सं0* 43/21 धारा 363,366 भादवि ।
    *5. थाना गगहा – अपहरण के आरोप में अभियुक्त* प्रदीप चन्द्र उर्फ भजन चन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र कौशिक निवासी हाटा बाजार थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता की बरामदगी की गयी । *यथा मु0अ0सं0* 47/21 धारा 363,366 भादवि ।
    *6. थाना कैम्पियरगंज – अपहरण के आरोप में अभियुक्त* विनय पुत्र रामपति पासवान निवासी सूरजवासी टोला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता की बरामदगी की गयी । *यथा मु0अ0सं0* 858/20 धारा 363,366,504,506 भादवि ।
    *7. थाना राजघाट – अवैध अपमिश्रीत कच्ची शराब के साथ अभियुक्तगण* 1. अजय पुत्र महेश 2. राजू उर्फ भण्डा निवासीगण बर्फखाना थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 3. बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 30 लीटर अवैध अपमिश्रीत कच्ची शराब, 800 ग्रा0 यूरिया व 1100 ग्रा0 नौशादर । *यथा मु0अ0सं0* 37/21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
    *8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमो में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
    *9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
    *10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 543 वाहन का चालान कर 66200 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

    *मीडिया सेल*
    *गोरखपुर पुलिस*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728