Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बंशीचन्द पीजी कालेज चिलवां में आयोजित रासेयो के विशेष सप्तदिवसिय शिविर का तीसरा दिन


      गोरखपुर l गोला (मनोज मिश्रा) गोरखपुर।गोला क्षेत्र के बंशीचन्द पीजी कालेज चिलवां में चल रहे रासेयो के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे  कालेज के प्रवक्ता डॉ रोहित चंद व प्राचार्य डॉ कौशलेश मिश्र ने सड़क सुरक्षा विषय पर व्यापक तौर पर प्रकाश ड़ालते हुये लोगो को आगाह किया कि यदि सड़क सुरक्षा के नियमों जैसे हमेशा गाड़ी वायी तरफ ड्राईव करना रात में डिपर एवं मोड़ वाले रास्तो पर इण्डिकेटर का प्रयोग करना हेलमेट लगाकर चलना आदि नियमो का यदि पालन किया जाय तो काफी हद तक आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह  एवं राणा करुणेश ने  अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार मद्देशिया के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ राणा स्तय प्रकाश सिंह डॉ शिवकुमार पाण्डेय संतोष कुमार सिंह नरेंद्र कुमार मद्देशिया बृजेश कुमार सिंह आनंद राय शिखर श्रीवास्तव सतीश तिवारी डॉ ममता शर्मा नूतन दुबे संध्या शाही निधि पाण्डेय एवं सविता मिश्रा एवं रामाधार कमलेश यादव सतवीर यादव आदि प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728