Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कौडी़राम : डाक बंगला परिसर में जल्द बनेगा सामुदायिक शौचालय

    कौड़ीराम विकास मंच के प्रयासों को लगा पंख 





    कौडी़राम,गोरखपुर।  कौड़ीराम कस्बे  के व्यापारियों, राहगीरों तथा महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर जनपद के कस्बो में प्रमुख स्थान रखने वाला कौडी़राम जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लगभग कई दशकों से सामुदायिक शौचालय की कमी झेल रहा है, जिसकी कमी  जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।  कौडी़राम स्थित डाक बंगला परिसर में सामुदायिक शौचालय बनने के आसार नजर आ रहे हैं। सामुदायिक शौचालय के लिए कौड़ीराम विकास मंच के सचिव उमाशंकर राय काफी दिनों से प्रयासरत थे। इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, खण्ड विकास अधिकारी, ए.डी.ओ. पंचायत,  डीपीआरओ सभी से गुहार लगाई गई थी ,जिसका आज परिणाम देखने को मिल रहा है। कौड़ीराम विकास मंच की पहल पर डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने संज्ञान लिया तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कौड़ीराम मे सामुदायिक शौचालय के लिए पत्र लिखकर एवं  प्रस्तावित नक्शा देकर लोक निर्माण विभाग से जमीन उपलब्ध कराने को कहा है । लोक निर्माण विभाग से जमीन मिलते हैं सामुदायिक शौचालय बनने का रास्ता साफ हो जाएगा । इस प्रयास के लिए कौड़ीराम विकास मंच के संरक्षक अरविंद राय, अध्यक्ष जेपी गुप्ता ,उपाध्यक्ष अजय पांडेय,उमाशंकर राय, अभिमन्यु राय, आलोक दूबे, अवनीश राय सहित सभी सदस्यों तथा कौडी़राम व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय सेठ सहित सभी  व्यापारियों ने डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को धन्यवाद दिया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728